scorecardresearch
 

IMDb लिस्ट में छाई खान तिकड़ी, शाहरूख से पीछे छूटे आमिर, सलमान

IMDb 2017 की टॉप-10 स्टार्स की लिस्ट में खान तिकड़ी का दबदबा रहा. जहां किंग खान ने नंबर-1 की पोजिशन हासिल की है. आमिर खान दूसरे और सलमान खान तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
X
सलमान, शाहरुख, आमिर
सलमान, शाहरुख, आमिर

बीते कुछ समय से शाहरूख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही हैं. ऐसा लगने लगा जैसे वह खान तिकड़ी में सबसे पीछे हो गए हैं. लेकिन फैंस के लिए अभी भी शाहरुख खान ही बादशाह हैं. इसका खुलासा IMDb 2017 की टॉप-10 स्टार्स की लिस्ट से हुआ है. इसमें किंग खान नंबर-1 पर काबिज हैं.

इस लिस्ट में शाहरूख के बाद आमिर खान का नाम है और तीसरे नंबर पर हैं सलमान खान. कहने का मतलब है कि IMDb 2017 की लिस्ट में खान तिकड़ी का दबदबा रहा.

बाहुबली के हिट होने का प्रभास को नहीं मिला फायदा, शाहरुख से रह गए पीछे

बता दें, शाहरूख की पिछली दो रिलीज रईस और जब हैरी मेट सेजल एवरेज बिजनेस कर पाई थी. वहीं आमिर खान की दंगल ने देश विदेश में ताबड़तोड़ कमाई की है. इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर रूल किया है. इसके अलावा आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार ने भी अच्छा बिजनेस किया है. वहीं सलमान खान की इस साल रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर फ्यूज हो गई थी. अब क्रिसमस पर उनकी नई फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज होगी.

Advertisement

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की फोटो वायरल, आ रहे ऐसे कमेंट्स

IMDb लिस्ट की बात करें तो इसमें नंबर 4 की पोजिशन हासिल किए शख्स का नाम सबसे बड़ा सरप्राइज है. वह हैं साउथ की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया. जिन्होंने बाहुबली में अपने एक्शन और हुस्न का जलवा बिखेरा था.

शाहरुख ने कहा- देश के जवान हमारे आज के लिए अपना कल देते हैं

जहां तमन्ना को बाहुबली का फायदा मिला, वहीं प्रभास का जलवा लिस्ट में फीका दिखा. फिल्म ने दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई की. फिर भी प्रभास को छठा स्थान मिला. वहीं देवसेना अनुष्का शेट्टी 8वें नंबर पर हैं.

Advertisement
Advertisement