स्पेन के मैड्रिड में IIFA 2016 की घोषणा हो चुकी है. अभिनेता रणवीर सिंह को फिल्म बाजीराव मस्तानी में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड दिया गया है तो दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण को पीकू फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) चुना गया है.
Bollywood's 'Bad Man' Gulshan Grover poses on the green carpet at the IIFA awards in Madrid (Spain) #IIFA2016 pic.twitter.com/rB6KxSPxEg
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
संजय लीला भंसाली को भी फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए ही बेस्ट डायरेक्टर चुना गया. प्रियंका चोपड़ा को इस साल के स्पेशल अवॉर्ड फॉर वुमेन के लिए तो चुना ही गया था ही उन्हें बाजीराव मस्तानी फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) अवॉर्ड भी दिया गया है. वहीं बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) का अवॉर्ड अनिल कपूर के खाते में गया.
Live from Madrid (Spain): Anil Kapoor walks the #IIFA2016 green carpet,says this #IIFA is so so special! #IIFARocks pic.twitter.com/b6nxSfac27
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी को बेस्ट डेब्यू कपल अवॉर्ड मिला है. दर्शन कुमार को फिल्म NH10 में नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड मिला है. वहीं जूही चतुर्वेदी को फिल्म पीकू के लिए बेस्ट स्टोरी और वरुण ग्रोवर को बेस्ट लिरिक्स के लिए अवॉर्ड दिया गया है.