श्रीदेवी की मौत की खबर बॉलीवुड और उनके फैन्स के लिए किसी सदमे से कम नहीं हैं. श्रीदेवी की अचानक मौत की खबर पर उनके को स्टार्स को जैसे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है. श्रीदेवी के को स्टार रहे राज बब्बर का कहना है इस बात पर विश्वास करना बेहद मुश्किल है कि श्रीदेवी अब नहीं रहीं.
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
राज बब्बर ने श्रीदेवी के निधन को लेकर अपने बयान में कहा कि बोनी कपूर शुरुआत से ही उनके अच्छे दोस्त थे. राज बब्बर ने कहा, मैंने श्रीदेवी के साथ तेवर फिल्म में काम किया. मेरे लिए ये एक बड़ा शॉक है. मुझे मेरे फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में उनके साथ काम करने का मौका मिला. वह ऑफ कैमरा बेहद सीरियस और चुप रहने वालीं एक्ट्रेस थीं लेकिन वो जब भी हंसती थीं तो दिल खोल कर हंसती थी.'
लेप लगते ही श्रीदेवी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पहुंचा, अब मुंबई में इंतजार
राज बब्बर ने श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर पर क्या बीत रही होगी इस बात का भी जिक्र किया. राज बब्बर का कहना था कि श्रीदेवी के लिए बोनी कपूर उनकी जिंदगी थीं और बोनी कपूर के लिए श्रीदेवी. राज बब्बर बोले, इस दुख की घड़ी में मैं उनसे बात करने की हिम्मत भी नहीं कर सकता. मैं अब उनसे क्या बात करूंगा?' ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि दो जवान लड़कियों ने अपनी मां को खो दिया.'