scorecardresearch
 

गोल्डन केला अवॉर्ड्स: 'हमशकल्स', 'एक्शन जैक्सन' को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

फिल्म डायरेक्टर साजिद खान की सुपर फ्लॉप फिल्म 'हमशकल्स' पांच नॉमिनेशन के साथ 7वें एनुअल गोल्डन केला अवार्ड्स में सबसे आगे है.

Advertisement
X
Film action jackson and Humshakals
Film action jackson and Humshakals

फिल्म डायरेक्टर साजिद खान की सुपर फ्लॉप फिल्म 'हमशकल्स' पांच नॉमिनेशन के साथ 7वें एनुअल गोल्डन केला अवार्ड्स में सबसे आगे है. इसके अलावा प्रभुदेवा की 'एक्शन जैक्सन' को चार नॉमिनेशन मिले हैं. यह अवॉर्ड अमेरिका में होने वाले गोल्डन रैस्बेरी अवार्ड्स का भारतीय संस्करण है. इस साल गोल्डन केला अवार्ड्स साल 2014 में रिलीज हुई सबसे बुरी फिल्मों को 'सम्मान' देगा.

सैफ अली खान, रितेश देशमुख, बिपाशा बसु, तमन्ना भाटिया और राम कपूर की अहम भूमिका वाली 'हमशकल्स' सबसे बुरी फिल्म, सबसे बुरा निर्देशक (साजिद खान), सबसे बुरा अभिनेता (सैफ अली खान), सबसे घटिया डायलॉग और 'बावरा हो गया है के' पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुई हैं .

अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'एक्शन जैक्सन' को भी सबसे बुरी फिल्म, सबसे बुरा निर्देशक, सबसे बुरा अभिनेता और सबसे बुरी एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट की गई है. 'हमशकल्स' और 'एक्शन जैक्सन' के अलावा सलमान खान की 'किक', रितिक रोशन की 'बैंग बैंग' और शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' भी सबसे बुरी फिल्म की श्रेणी में नॉमिनेट की गई है सबसे बुरे एक्टर की कैटेगरी में सैफ अली खान और अजय देवगन की टक्कर अर्जुन कपूर (गुंडे), सलमान (किक) और रानी मुखर्जी (मर्दानी) से है.

Advertisement

इसके अलावा सबसे बुरी एक्ट्रेस के दावेदारों में कैटरीना कैफ (बैंग बैंग), सोनम कपूर (उनके सभी कामों के लिए), तमन्ना भाटिया (एंटरटेनमेंट), जैकलीन फर्नाडीज (किक) और सोनाक्षी (एक्शन जैक्सन, लिंगा और हॉलीडे) शामिल हैं.

7वें वार्षिक गोल्डन केला पुरस्कार समारोह का आयोजन 14 मार्च को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में होगा.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement