scorecardresearch
 

ऋतिक का CBSE स्टूडेंट्स को Good Luck, दिए एग्जाम टिप्स

अभिनेता रि‍तिक रोशन ने सोमवार को सीबीएसई की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X
रि‍तिक रोशन
रि‍तिक रोशन

अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोमवार को सीबीएसई की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं. ऋतिक ने ट्वीट किया, "आज सीबीएसई परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं. यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि बोर्ड ने इस साल छात्र-छात्राओं को लैपटॉप का प्रयोग करने की अनुमति दी है.

ऋतिक ने सभी विद्यार्थियों को शांत रहने को कहा है. बता दें कि आजकल ऋतिक आनंद कुमार पर आधारित बायोपिक में गणित के शिक्षक का रोल कर रहे हैं. आनंद कुमार वो शख्स हैं जो प्रतिवर्ष आर्थिक रूप से कमजोर पर प्रतिभाशाली 30 छात्रों को IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं. उनके पढ़ाए सैकड़ों बच्चे IIT और NIT जैसे संस्थानों में जा चुकी हैं. ऋतिक ने कहा, 'शिक्षक की भूमिका निभा रहा हूं. भूल नहीं सकता कि एक छात्र के रूप में कैसे घबरा गया था. शांत रहो और नींद का बलिदान मत करो.'

Advertisement

राजस्थान की सड़कों पर पापड़ क्यों बेच रहा बॉलीवुड का सुपरहीरो?

फिल्म सुपर 30 की कई तस्वीरें बीते दिनों वायरल हुईं थीं. कुछ दिन पहले बनारस के घाट पर रितिक शूटिंग करते स्पॉट हुए थे. शूटिंग से लीक हुई तस्वीरों में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान हो गए थे. बनारस में किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगी कि उनके बीच रितिक शूटिंग कर रहे हैं. बनारस के बाद एक्टर राजस्थान भी पहुंचे. फिल्म के सेट से शूटिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें ऋतिक साइकिल पर पापड़ बेचते नजर आए. यहां भी उन्हें कोई पहचान नहीं पाया.

Advertisement
Advertisement