scorecardresearch
 

65 की उम्र में पेड़ पर चढ़ीं ऋतिक की मां पिंकी रोशन, बेटे ने कहा ये

बता दें कि पिंकी और उनके बेटे ऋत‍िक रोशन की बॉन्ड‍िंग बेहद शानदार है. दोनों मां-बेटे एक दूसरे के बहुत क्लोज हैं.

Advertisement
X
ऋतिक-राकेश-पिंकी रोशन
ऋतिक-राकेश-पिंकी रोशन

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन फिटनेस फ्रीक हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें ये जीन्स उनकी मां पिंकी रोशन से ही मिले हैं. ऋतिक की मां पिंकी रोशन अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. वो जिम जाती हैं. वर्कआउट करती हैं. 65 साल की उम्र में भी वो काफी फिट दिखती हैं.

अब पिंकी ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में वो पेड़ पर चढ़ती नजर आ रही हैं. पिंकी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- #tryingisbetterthannothing. (कोशिश करना कुछ न करने से बेहतर है) एक कदम अपने गोल्स को पाने के लिए. मां पिंकी के इस पोस्ट पर ऋतिक को प्यार आया है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- Love.

बता दें कि पिंकी और उनके बेटे ऋत‍िक रोशन की बॉन्ड‍िंग बेहद शानदार है. दोनों मां-बेटे एक दूसरे के बहुत क्लोज हैं. ऋतिक ने कई बार मां संग अपने रिलेशन पर खुलकर बात भी की है. उन्होंने कुछ समय पहले ऋत‍िक के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की थी. ऋतिक ने मां के डेडलिफ्ट करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था.

Advertisement

अमिताभ के करियर का वो दिन, जब सुबह किसी ने पहचाना नहीं, शाम होते बन गए स्टार

मुझसे शादी करोगे: डिप्रेशन कमेंट पर पारस छाबड़ा का रिएक्शन, कही ये बात

क्या हैं ऋतिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपर 30 और वॉर के बाद ऋतिक कृष 4 की तैयारियों में लग गए हैं. इसके अलावा ऋतिक फिल्म महाभारत में दीपिका पादुकोण के साथ भी काम कर सकते हैं. उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. इस फिल्म को मधु मंटेना प्रोड्यूस कर सकते हैं. इसके अलावा उनके अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पर सत्ता के रीमेक में भी काम करने की अटकलें हैं.

Advertisement
Advertisement