हनी सिंह इन दिनों बॉलीवुड में जमकर डिमांड में हैं. खबर है कि 'मेरे डैड की मारुति' के बाद अब उन्हें रणबीर कपूर की अगली फिल्म 'बेशर्म' में भी गाना गाने का मौका मिल गया है.
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हनी फिल्म में एक गाना गा रहे हैं. उनके फिल्म से जुड़ने से फिल्म के म्यूजिक में दिलचस्प पहलू भी जुड़ गया है.
'बेशर्म' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे अभिनव कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर और पल्लवी शारदा लीड रोल में हैं. यह फिल्म अक्तूबर में रिलीज होगी.
इससे पहले कॉकटेल फिल्म का हनी सिंह का ट्रैक भी काफी पॉपुलर रहा था. हनी जब भी कोई गाना गाते हैं तो युवाओं में वह एक ट्रेंड की तरह बन जाता है. 'बेशर्म' की बात करें तो फिल्म की टैगलाइन हैः न सम्मान का मोह, न अपमान का भय. अब इससे आप इस गाने के तेवरों का कुछ अंदाजा तो लगा ही सकते हैं.