सिंगर और रैपर हनी सिंह के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. बताया जाता है कि हनी सिंह फिसल कर गिर पड़े हैं और इस वजह से उन्हें काफी चोट आई है. डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी और इसका सीधा असर उनके 'सलाम' टूर पर पड़ा है. यानी हनी सिंह अब शाहरुख खान के साथ इस टूर का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
हनी के प्रवक्ता ने हाल ही बताया कि शाहरुख की टीम के साथ हनी सिंह को 'सलाम' टूर के लिए ह्यूस्टन, न्यूजर्सी और वाशिंगटन डीसी में परफॉर्म करना था, लेकिन चोट के कारण्ा अब वे अमेरिका में होने वाली बाकी तीन परफॉर्मेंस में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
प्रवक्ता ने कहा, 'हमें यह बताते हुए बेहद अफसोस हो रहा है कि हनी सिंह शिकागो (26 सितंबर), वैंकुवर (27 सितंबर) और सेन जोस (28 सितंबर) में 'सलाम' टूर में प्रस्तुति नहीं दे सकेंगे. वह दुर्घटनावश फिसल कर गिर पड़े हैं, जिससे उन्हें चोट आई है. चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है.'