scorecardresearch
 

रजनीकांत के फैन्स की दीवानगी के बारे में ये 10 बातें जानकर हैरान रह जाएंगे आप

रजनीकांत के फैन्स अपने सुपरस्टार की फिल्म रिलीज होने की खुशी को जिस अंदाज में जाहिर कर रहे हैं शायद ही पहले किसी सुपरस्टार के फैन्स ने ऐसा किया हो.

Advertisement
X
फिल्म 'कबाली' थीम डिजाइन्ड प्लेन
फिल्म 'कबाली' थीम डिजाइन्ड प्लेन

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' का रिलीज होना उनके फैन्स के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. 22 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म के लिए उनके फैन्स की दीवानगी पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्ष‍ित कर रही है. कोई रजनीकांत की फिल्म का स्वागत उनके पोस्टर को दूध से नहलाकर कर रहा है तो कोई एक साथ बैक टू बैक 10 शो देख रहे हैं. रजनीकांत के फैन्स अपने सुपरस्टार के लिए किस किस अंदाज में फैनगिरी जाहिर कर रहे हैं, आप भी जानें:

1. अपने सुपरस्टार के लिए हर दर्द सहने की मिसाल रजनीकांत के फैन्स ने उनकी फिल्म 'कबाली' की रिलीज के साथ एक बार फिर सच कर दी. चेन्नई के एक सिनेमाघर में 22 जुलाई को सुबह 4 बजे 'कबाली' का पहला शो शुरू होना था जिसकी टिकट लेने के लिए दर्शकों की कतारें लग गईं. लेकिन पहले ही एडवांस बुकिंग होने के चलते कतारों में खड़े फैन्स को टिकट नहीं मिल पाई जिसके चलते उन्होंने गेट तोड़कर थि‍एटर में दाखि‍ल होने की कोशि‍श की. जिसके चलते पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया और इस लाठीचार्ज में करीब 17 लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement



2. रजनीकांत के एक फैन जिनका नाम जयासीलन है उन्होंने 22 जुलाई और 23 जुलाई दो दिन थि‍एटर में ही गुजारने का फैसला किया है. जयासीलन ने कबाली के बैक टू बैक 10 शो बुक करवाए हैं. और यही नहीं अपनी कार को 25,000 रुपये के रजनीकांत के पोस्टर्स से भी सजाया है.

3. फैन्स की कबाली फिल्म को लेकर दीवानगी को देखते हुए केरल की कम्पनी मुथूत फिनकॉर्प ने खास 'कबाली चांदी के सिक्के' भी निकाले हैं. इन स्पेशल एडिशन चांदी के सिक्कों पर रजनीकांत अपने कबाली अवतार में छपे हुए हैं. ऐसे करीब हजार सिक्के 22 जुलाई से बिकना शुरू हो गए हैं. ये चांदी के सिक्के पांच ग्राम (350 रुपये), 10 ग्राम (700 रुपये) और 20 ग्राम (1400 रुपये) में उपलब्ध होंगे.



4. एक एयरलाइन कम्पनी ने स्पेशल 'कबाली फ्लाइट्स' लॉन्च की हैं. जी हां, न सिर्फ टी-शर्ट्स, स्टैंप्स और पोस्टर्स, बल्कि रजनीकांत के डॉन अवतार में प्लास्टर किए हुए हवाई जहाज भी आपको उड़ते हुए दिखेंगे. इन प्लेन्स पर डिजाइनिंग मलेशि‍या और तुर्की के डिजाइनर ने की है. और जो लोग शुक्रवार को रजनी सर की फिल्म के लिए चेन्नई जा रहे हैं, उनकी फ्लाइट्स पर स्पेशल डिस्काउंट्स भी दिए गए हैं.

5. मुंबई के माटुंगा के ऑरोरा सिनेमाघर की बात करें तो इसके 56 वर्षीय मालिक नाम्बी राजन ने 70 साल पुराने इस सिनेमाघर को 22 जुलाई के पूरे दिन को ढेरों इवेंट से भरा बना दिया है. सिनेमा की लॉबी में मुफ्त आई चैकअप कैंप लगाया जाएगा और बाहर ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया है. 'कबाली' के लिए उन्होंने अपने सिनेमाघर की सजावट और रजनीकांत पोस्टर्स पर 4-5 लाख रु. भी खर्च कर दिए हैं.

Advertisement

6. अब तक आपने राजनीतिक पार्टियों और देशों के झंडे देखे होंगे. लेकिन रजनीकांत दुनिया के सिर्फ एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका झंडा तैयार किया गया है. नीले और लाल रंग के इस झंडे में रजनीकांत के चेहरे को प्रिंट किया गया. फिल्म के रिलीज के साथ सुपरस्टार के झंडे को फहराया जाता है. 'कबाली' रिलीज के चलते कई जगहों पर और यहां तक की रिक्शा चालक भी इस झंडे से सजाकर अपना प्यार जता रहे हैं.



Advertisement
Advertisement