आज अभिषेक बच्चन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. जूनियर बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री के लोग और फैंस जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी उन्हें इंस्टा पर बर्थडे विश किया. पति की फोटो के साथ ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा- ''हमेशा...माई बेबी हैप्पी हैप्पी बर्थडे बेबी.'' एक्ट्रेस ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक अभिषेक बच्चन के बचपन की है, वहीं दूसरी फोटो में कपल साथ नजर आ रहे हैं.
बता दें, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. उन्होंने 20 अप्रैल 2017 को हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी. शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था. फिल्म गुरु की शूटिंग के बीच दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है. ऐश्वर्या राय ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था. अपनी प्रोफाइल पर वे पति और बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
वहीं एक्टर की बहन श्वेता बच्चन नंदा ने अभिषेक के साथ बचपन की फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पिछले दिनों कॉफी विद करण में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया था कि वो मां और पत्नी में से किससे ज्यादा डरते हैं. अभिषेक ने कहा- मैं अपनी मां से ज्यादा डरता हूं. तभी उनकी बहन श्वेता ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि ये वास्तव में अपनी पत्नी से अधिक डरता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज मनमर्जियां थी. इसमें उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल थे. वहीं ऐश्वर्या की पिछले साल मूवी फन्ने खां रिलीज हुई थी. कपल लंबे अरसे बाद मूवी गुलाब जामुन में साथ काम करने वाले थे. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है. सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक-ऐश्वर्या ने ये मूवी ना करने का फैसला लिया है. उनका मानना है कि दोनों अगर फिर से पर्दे पर लवर्स की भूमिका निभाएंगे तो ये दर्शकों को खास पसंद नहीं आएगा. वे ऐसी कोई मूवी साथ में करेंगे जहां उनका रिश्ता कोर्टशिप से परे हो.