scorecardresearch
 

हेलमेट में लीड रोल प्ले करने पर ऐसा है अपारशक्ति खुराना का रिएक्शन, बताया

बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना पहली दफा एक लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. उन्होंने इस बारे में अपने अनुभव साझा किए हैं.

Advertisement
X
अपारशक्ति खुराना
अपारशक्ति खुराना

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इस समय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से धमाल मचा रहे हैं. वहीं उनके भाई अपारशक्ति खुराना की भी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ की जाती है. जहां एक तरफ आयुष्मान पिछले कुछ सालों से एक लीड एक्टर के तौर पर काफी सक्सेसफुल एक्टर बन कर उबरे हैं वहीं दूसरी तरफ अपारशक्ति अच्छी एक्टिंग के बावजूद अभी तक साइड रोल्स से ही सभी को इंप्रेस करते आए हैं. मगर अब एक्टर भी बड़े भाई की तरह लीड रोल करने जा रहे हैं. वे हेलमेट फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगे. एक इंटरव्यू में अपारशक्ति ने बताया कि इसके लिए वे कितना तैयार हैं.

अपारशक्ति खुराना ने कहा कि- मुझे ऐसा लगता है कि ये मेरे परिवार, करीबियों और प्रशंसकों की दुआएं ही हैं कि मेरे साथ ये सब कुछ हो रहा है. अगर हेलमेट लोगों को आकर्षित करती है तो लोग ऐसा सोच सकते हैं कि मैं अब लीड रोल प्ले करने के लिए तैयार हूं. अगर फिल्म में मेरी एक्टिंग को पसंद नहीं किया जाएगा तो लोग कहेंगे कि शायद मैंने लीड रोल प्ले करने में जल्दी कर दी और मुझे कुछ समय और रुकना चाहिए था और सपोर्टिंग रोल्स प्ले करने चाहिए थे.  ये हालातों पर निर्भर करता है. हेलमेट की शूटिंग के दौरान मैंने अच्छा समय बिताया. मैंने जितना भी इसके बारे में सुना था मुझे लगता है कि ये अद्भुत होने वाला है.

Advertisement

पहली बार लीड रोल में नजर आएंगे अपारशक्ति खुराना, ये होंगी एक्ट्रेस!

अपारशक्ति खुराना का सिंगिंग डेब्यू, भाभी ताहिरा को इसलिए कहा थैंक्यू

डांसर 3डी में प्ले किया इमोशनल रोल

बता दें कि हाल ही में अपारशक्ति खुराना स्ट्रीट डांसर 3डी में एक इमोशनल रोल प्ले करते नजर आए. फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए अपारशक्ति ने कहा- ऐसा पहली बार था जब मैं किसी फिल्म में इमोशनल कैरेक्टर प्ले करता नजर आया हूं. इससे पहले मैं फिल्मों में केवल कॉमिक कैरेक्टर ही प्ले करता आया हूं. जब मैं थियेटर में था तब मैं डार्क रोल्स प्ले करता रहता था मगर फिल्मों में मैंने कॉमिक रोल ज्यादा प्ले किए हैं. मैं इस फिल्म में इमोशनल रोल कर के काफी खुश मेहसूस कर रहा हूं.

Advertisement
Advertisement