scorecardresearch
 

हेलीकॉप्टर से स्टंट करते हुए कन्नड़ एक्टर की मौत, ये थे आखिरी शब्द

एक मूवी के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान तीन एक्टर हेलिकॉप्टर के जरिए झील में कूदे. इनमें से दो डूब गए. माना जा रहा है कि उनकी मौत हो गई. हालांकि डेड बॉडी नहीं मिली है.

Advertisement
X
शूटिंग के दौरान हादसे में दो एक्टर की मौत
शूटिंग के दौरान हादसे में दो एक्टर की मौत

बंगलुरु के नजदीक एक फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन के रूप में काम करने वाले दो कन्नड़ अभिनेताओं की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों अभिनेता हेलीकॉप्टर से झील में कूदे थे. हालांकि, 'मस्थीगुडी' फिल्म में मुख्य निभाने वाले लोकप्रिय अभिनेता दुनिया विजय को बचा लिया गया.

हादसा बंगलुरु की टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील में एक स्टंट सीन करने के दौरान हुआ. बताया जा रहा है कि  उदय और अनिल झील की तेज लहरों में बह गए. झील की गहराई 30 से 60 फीट है.

उदय और अनिल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर थे और कुछ फिल्मों में विलन के रोल में नजर आ चुके थे. स्टंट सीन करने से पहले एक्टर नर्वस थे, पर उन्हें ऐसा लग रहा था कि वहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम होंगे. क्लाईमेक्स शूट से पहले उदय ने कहा था कि वो भगवान में पूरा विश्वास रखते हुए ये स्टंट करने जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, अनिल ने शूटिंग से पहले मीडिया को बताया था कि उन्हें तैरना नहीं आता, लेकिन वह एक्शन सीन को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी करेंगे.

Advertisement

वहीं प्रोड्यूसर सुरेश गौड़ ने कहा कि यह दुर्घटना बदकिस्मती से हुई है. फिलहाल कोई भी कमेंट करना ठीक नहीं है, क्योंकि दोनों की बॉडी अभी तक बरामद नहीं हुई है. किसी की जान से कोई नहीं खेलना चाहता.'


पढ़ें: इंडस्ट्री के स्टंटमैन के लिए अक्षय ने लिखा खुला खत, आपको भी कर देगा भावुक

आपको बता दें कि कई फिल्मों में काम कर चुके उदय को 2014 में फिल्म जयम्माना मागा में बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिला था.वहीं दूसरे एक्टर अनिल ने हाल में 'सांथु स्ट्रेट फॉरवर्ड' फिल्म में काम किया था.

Advertisement
Advertisement