scorecardresearch
 

'हेट स्टोरी 3' ने एक हफ्ते में लागत से तीन गुना ज्यादा कमाई की

'हेट स्टोरी 3' अपनी कमाई से तहलका मचा रही है. इस साल की सबसे बोल्ड फिल्म कही जाने इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. पहले ही दिन से फिल्म पर्दे पर धमाकेदार कमाई कर रही है.

Advertisement
X
फिल्म 'हेट स्टोरी 3'
फिल्म 'हेट स्टोरी 3'

'हेट स्टोरी 3' अपनी कमाई से तहलका मचा रही है. इस साल की सबसे बोल्ड फिल्म कही जाने इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है.

पहले ही दिन से फिल्म पर्दे पर धमाकेदार कमाई कर रही है. अपने बोल्ड और हॉट सीन्स की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली फिल्म ने अब तक 38.92 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्व‍ीट किया, 'शुक्रवार 9.72 करोड़, शनिवार 8.05 करोड़ रुपये , रविवार 9.05 करोड़, सोमवार को 4.40 करोड़, मंगलवार को 3.95 करोड़, बुधवार 3.75 करोड़, कुल 38.92 करोड़ रुपये.

'हेट स्टोरी 3' 13 करोड़ की लागत से बनी थी. 'हेट स्टोरी 3' पूरे देश में कुल 2690 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. 'हेट स्टोरी 3' में शरमन, डेजी शाह, जरीन खान और करण सिंह ग्रोवर मुख्य किरदार में नजर आएं हैं. यह फिल्म एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement