आज रिकी मार्टिन का जन्मदिन है. कौन रिकी मार्टिन. अरे वही, जिनका मारिया गाने का अपडेटेड वर्जन आपने 1998 के फ्रांस में हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान बहुत सुना. सुना और लोगों से पूछा कि ये ऊन द्रेस त्रेस क्या होता है.
रिकी मार्टिन 24 दिसंबर 1971 को पैदा हुए. प्यूर्तो रिको नाम के मुल्क में. उनका असली नाम है एनरिक मार्टिन मोरेल्स. 12 साल की उम्र में एक पॉप बैंड के साथ करियर शुरू करने वाले रिकी ज्यादातर स्पैनिश भाषा में गाना गाते हैं. उन्होंने मैक्सिकन टीवी और फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा वह अमेरिकन टीवी सीरियल जनरल हॉस्पिटल में भी काम कर चुके हैं.
1999 में रिकी पूरी दुनिया में मशहूर हुए. वजह बना फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए बनाया गया उनका गाना, कप ऑफ लाइफ. इसके बाद दुनिया में लैटिन पॉप का फैशन आ गया. इस गाने की अब तक रेकॉर्ड 80 लाख कॉपियां बिक चुकी हैं. उनके पहले इंग्लिश एलबम रिकी मार्टिन की 2 करोड़ 20 लाख कॉपियां बिक चुकी हैं. यह भी एक वर्ल्ड रेकॉर्ड है. रिकी के हिस्से 6 ग्रैमी अवॉर्ड, 8 वर्ल्ड म्यूजिक अवॉर्ड, 10 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड, 8 एमटीवी म्यूजिक अवॉर्ड हैं.
रिकी कैथोलिक परिवार में पैदा हुए. मगर उनकी बौद्ध प्रार्थनाओं और दर्शन में दिलचस्पी है. वह 1997 से योग कर रहे हैं. भारतीय उपमहाद्वीप में छुट्टी मनाना बहुत पसंद है. खासतौर पर भारत और नेपाल के बौद्ध धर्म से जुड़ी जगहों पर वह जाते हैं.
रिकी अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर भी चर्चाओं में रहे. उनका मैक्सिसन टीवी होस्ट रेबेका एल्बा के साथ 14 साथ तक अफेयर रहा. 2008 में एक सरोगेट मदर के जरिए मार्टिन दो जुड़वां बच्चों के पिता भी बने. 2010 में रिकी ने दुनिया के सामने गर्व से ऐलान किया कि वह समलैंगिक हैं.
मारिया गाना
कप ऑफ लाइफ