scorecardresearch
 

29 साल बाद रिलीज होगी गुलजार की लिबास, एडल्ट मुद्दों पर बनी है फिल्म

गुलजार ने सिर्फ फिल्मों के लिए गीत ही नहीं लिखे, उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है और स्क्रिप्ट भी लिखी है. ऐसी ही एक फिल्म है लिबास। यह फिल्म गुलजार ने 1988 में बनाई थी, जो 29 साल बाद अब रिलीज होगी.

Advertisement
X
Gulzar
Gulzar

गुलजार के फैंस के लिए गुड न्यूज है. हाल ही में गुलजार ने अपना 83वां जन्मदिन मनाया था. जन्मदिन पर तो उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट मिले ही होंगे. अब एक अनमोल उपहार उन्हें मिला है जन्मदिन के बाद. खबर है कि 1988 में बनाई गई गुलजार की फिल्म लिबास अब भारत में रिलीज होगी. बताया जाता है कि नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी के अभिनय से सजी इस फिल्म में एडल्ट मुद्दों को उठाया गया था. इस वजह से उस दौर में यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी थी. हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इसकी रिलीज टलने की वजह डायरेक्ट और प्रोड्यूसर के बीच मनमुटाव था. अब सुनने में आ रहा है कि जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट विकास मोहन के बेटे अमुल और अंशुल मोहन इस फिल्म को रिलीज करेंगे.

Advertisement

 

इस फिल्म में नसीर और शबाना के अलावा राज बब्बर, सुषमा सेठ, उत्पल दत्त, अनु कपूर और सविता बजाज भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का संगीत आर.डी.बर्मन ने दिया था. अगर आप पुराने गाने सुनने के शौकीन है, तो 'सीली हवा छू गई'' जरूर सुना होगा. ये गाना इसी फिल्म का है. अब जब ये फिल्म रिलीज होने वाली है, तो इससे जुड़े और गाने सुनने का भी अपना ही मजा होगा.ये फिल्म इस साल के आखिर तक रिलीज होगी.

 

बताते चलें कि मशहूर गीतकार और कवि गुलजार की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव का दौर रहा है. 18 अगस्त 1934 को जन्मे गुलजार का असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है. गुलजार ने मशहूर फिल्मकार ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों 'आनंद,' 'गुड्डी,' 'बावर्ची,' 'गोलमाल,' 'मिली,' और 'नमक हराम' जैसी फिल्मों के लिए गीत के साथ-साथ डायलॉग और स्क्रीनप्ले भी लिखे.

 

Advertisement
Advertisement