क्या GST का असर अब दिखेगा श्रीदेवी की फिल्म मॉम पर? 1 जुलाई से लागू हुए GST के बाद से ही जहां एक तरफ कई चीजें महंगी हुई हैं वहीं कुछ के दाम गिरे भी हैं.
लेकिन फिल्म देखने वालों के लिए GST का आना कितना फायदेमंद रहा और कितना नुकसान झेलना होगा, ये समझने वाली बात है.
मुंबई में टिकट सस्ते, दिल्ली में कोई असर नहीं
अभी तक टिकट के दाम में राज्यों का एंटरटेनमेंट टैक्स भी शामिल होता था. इसे हटाकर एक ही टैक्स GST अब से लगाया जाएगा. इस तरह कुछ जगहों पर टिकट के दाम घटे हैं तो कई जगहों पर कोई असर नहीं होगा.
कैसी है श्रीदेवी की फिल्म मॉम, जानें इस रिव्यू में...
बता दें कि GST में फिल्म टिकट को 28 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब में रखा गया है. यानी महाराष्ट्र में जहां पहले 40% एंटरटेनमेंट टैक्स देना पड़ता था वहीं अब 28% GST के बाद देना होगा. इस तरह मुंबई में टिकट रेट घट जाएंगे. इसी तरह दिल्ली में लगभग पहले भी इसी टैक्स स्लैब में टिकट के रेट थे. इसलिए GST के आने के बाद दिल्ली के बॉलीवुड फैन्स को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. जबकि इसी के पड़ोस में यानी नोएडा-गाजियाबाद में फिल्म टिकट के दाम कुछ कम होंगे.
इमोशनल ड्रामा है सलमान की ट्यूबलाइट लेकिन ये कमियां भी हैं फिल्म में...
क्या टैक्स फ्री हो सकेंगी फिल्में
अच्छी व सोशल मेसेज देने वाली फिल्मों को अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इन पर से टैक्स हटा दिया जाता था. यह पूरी तरह राज्यों पर निर्भर करता था क्योंकि टैक्स फ्री का मतलब एंटरटेरमेंट टैक्स का हटना होता था और इसे राज्य सरकार ही लगाती थी.
लेकिन अब GST को स्टेट और सेंट्रल, दोनों जगह की सरकार बांटेंगी. वेव सिनेमा के मैनेजर योगेश का कहना है कि ऐसे में अगर राज्य सरकार चाहे तो वह अपने हिस्से का टैक्स घटा सकती है. लेकिन इसमें दाम में कितना फर्क आएगा, इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.
फुल्लू में उठा है सबसे अहम मुद्दा, जानें क्या है मामला...
हालांकि योगेश का कहना है कि हर साल बिजली के रेट और मेंटेनेंस कॉस्ट बढ़ने से GST के बाद थिएटर मालिकों का खर्च बढ़ सकता है.
इंटरनेट बुकिंग कराने पर क्या ज्यादा देना होगा पैसा
इन दिनों फिल्म टिकट की इंटरनेट बुकिंग का जोर है. इसके लिए भी अलग से टैक्स देना पड़ता है. क्या इनके रेट में भी फर्क आएगा? इस बारे में योगेश का कहना है कि सरकार सभी ई-कॉमर्स साइट के ट्रांजैक्शन पर कुछ चार्ज लगाने की प्लानिंग में है. हालांकि इस पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है. लिहाजा इंटरनेट बुकिंग में फिलहाल टिकट के रेट में ज्यादा अंतर नहीं होगा.
जोड़ी अच्छी फिर क्यों नहीं इंप्रेस कर पाई राब्ता, जानें वजह...
खाने-पीने पर बढ़ेगा खर्च
अगर आप मूवी आउटिंग के दौरान नाचोस, कोल्ड ड्रिंक, पॉपकॉर्न खूब खरीदते हैं तो आपको जेब थोड़ी ज्यादा हल्की करनी होगी. GST के बाद इनके रेट करीब 3 प्रतिशत तक बढ़े हैं. यानी 300 की चीज खरीदने पर आपको पहले जहां 15 प्रतिशत का टैक्स देना होता था, वह अब बढ़कर 18 पर्सेंट हो गया है.
अब फिल्मों की कमाई पर GST का कितना असर पड़ता है, इसके लिए तो MOM के साथ ही जग्गा जासूस की रिलीज का इंतजार भी करना होगा. क्योंकि एक तरीके से बड़ी कमर्शल फिल्म रणबीर-कटरीना स्टारर ही मानी जाएगी.