scorecardresearch
 

एक्टर गोविंदा बने लिरिसिस्ट और सिंगर, नवरात्र-पार्टी की थीम पर लॉन्च किया म्यूजिक एल्बम

ऐक्टिंग के जरिये दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले गोविंदा राजनीति से ग्लैमर की दुनिया में तो काफी समय पहले लौट आए थे. लेकिन अब वे फिल्मों के अलावा गायिकी में भी अपने हाथ आजमाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
गोविंदा और पूजा बनर्जी
गोविंदा और पूजा बनर्जी

ऐक्टिंग के जरिये दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले गोविंदा राजनीति से ग्लैमर की दुनिया में तो काफी समय पहले लौट आए थे. लेकिन अब वे फिल्मों के अलावा गायिकी में भी अपने हाथ आजमाते नजर आएंगे. वे म्यूजिक एल्बम ‘गोरी तेरे नैना’ लेकर आए हैं.

इस एल्बम के दो म्यूजिक वीडियो में उनके साथ देवों के देव महादेव में पार्वती बनकर नजर आईँ पूजा बनर्जी नजर आएंगी. संगीत समीर टंडन ने दिया है. इन गीतों को गोविंदा ने लिखा है और उन्हीं ने गाया भी है.

गोविंदा कहते हैं, “एल्बम के गीतों में पूरी तरह से गोविंदा का तड़का है. ये नवरात्रि सांग हैं और पार्टी सांग भी. इन्हें लॉन्च करने के लिए नवरात्रि एकदम सही मौका था.”

वहीं टीवी एक्ट्रेस पूजा का कहना है, “मेरे लिए तो यह सपने के सच होने जैसा है. एल्बम में चार गीत हैं, जिनमें से हमने एक साथ दो गीत किए हैं.” देखें अब गोविंदा गायिकी में क्या गुल खिलाते हैं.

Advertisement
Advertisement