'आंखें' अभिनेता गोविंदा की जबर्दस्त हिट फिल्म रही है. दो दशकों बाद निर्माता पहलाज निहलानी इस सुपर कॉमेडी फिल्म का दूसरा संस्करण बनाने जा रहे हैं. उनका कहना है कि इसमें गोविंदा अहम किरदार निभा सकते हैं.
दूसरे संस्करण का नाम फिलहाल 'आखें चार' रखा गया है. इसका निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे. निहलानी ने कहा, "यह संभव है. मैं एक विशेष भूमिका के लिए उन्हें (गोविंदा) मना सकता हूं. 'आखें' में गोविंदा ने बहुत अच्छा काम किया था और फिल्म को वह नई ऊंचाई तक ले गए थे.
मूल फिल्म का निर्माण निहलानी ने ही किया था और दूसरे संस्करण में भी वही पैसा लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं अपनी अगली फिल्म 'अवतार' में भी गोविंदा के साथ काम कर रहा हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में हमारे बीच मजबूत तालमेल बना रहेगा.
उल्लेखनीय है कि 'आखें' 1993 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था. हास्यपूर्ण भूमिकाओं के लिए उन्होंने चंकी पांडे और कादर खान को चुना था. उस समय इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.