scorecardresearch
 

सनी देओल से पहले गोविंदा को मिली थी गदर एक प्रेम कथा, जानिए क्यों किया था इनकार

गोविंदा ने अपने करियर के दौरान कई फिल्में रिजेक्ट की थी. इनमें से एक थी सनी देओल स्टारर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा. इसमें लीड रोल गोविंदा को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. गोविंदा ने इस बात का खुलासा इंडिया टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान किया.

Advertisement
X
गोविंदा (फोटो: इंस्टाग्राम
गोविंदा (फोटो: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का फिल्मी करियर इन दिनों भले ही ठीक नहीं चल रहा है लेकिन एक दौर वो भी था जब वह इंडस्ट्री के सुपरस्टार में शुमार किए जाते थे.  उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं जिसमें कुली नंबर 1, दूल्हे राजा, हीरो नंबर 1 जैसी फिल्में शामिल हैं. जब गोविंदा अपने करियर की बुलंदियों पर थे तब उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट किया था जो बाद में सुपरहिट साबित हुईं. इनमे एक थी सनी देओल स्टारर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा. इसमें लीड रोल गोविंदा को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. गोविंदा ने इस बात का खुलासा इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में किया.

गोविंदा ने बताया, ''जिस वक्त अनिल शर्मा मुझे फिल्म सुना रहे थे तो उसमें बहुत सारी गालियां थी. मैंने कहा,''मैं किसी आदमी से पंगा नहीं लेता हूं तुम ये स्टेट, देश क्या क्या कह दे रहे हो. इसके बाद गोविंदा ने कहा कि मेरी मम्मी ने फिक्स्ड चीजें कह दी हैं." उन्होंने बताया कि उनकी मां चाहती थीं कि वह हंसते मुस्कुराते नाचने गाने वाले किरदार करते रहें ताकि लोगों को लगे कि गोविंद खड़ा है. मालूम हो कि गोविंदा ने ज्यादातर फिल्में ऐसी ही की हैं. गोविंदा ने फिल्म गदर के बारे में बताया कि उसमें बहुत गालियां थी जिन्हें वह शो पर डिसकस भी नहीं कर सकते.

Advertisement

इसके बाद गोविंदा ने बताया कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उन्हें देवदास में चुन्नी लाल का रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने उसे भी मना कर दिया कर दिया था. इसके पीछे वजह थी कि वह साइड  रोल नहीं करना चाहते थे. इसके बाद यह रोल जैकी श्रॉफ को मिल गया. इस बात का खुलासा गोविंदा ने इंडिया टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान किया.

गोविंदा ने कहा, ''मैंने संजय से पूछा आपको मुझमें चुन्नी लाल कहां दिखता है? मैं उस समय सुपरस्टार था. मुझे लगा ठीक है, आप टॉप के डायरेक्टर हो, अच्छी बात है, पर मुझे कैरेक्टर रोल क्यों दे रहे हैं. मैंने कहा एक काम करना, शाहरुख से कहो कि वो मुझे कहे. मैं यह फिल्म फ्रेंडशिप के लिए कर सकता हूं लेकिन किसी और चीज के लिए नहीं. मैं इसलिए फिल्म नहीं करूंगा क्योंकि आप एक स्टार या फिर टॉप डायरेक्टर हो. मैं शाहरुख खान को बहुत पसंद करता हूं. हमने साथ में फिल्म नहीं किया है लेकिन वे एक अच्छे इंसान हैं.''

View this post on Instagram

designer credit : @Rohinigugnani 📸 : @shivamduaphotography

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) on

हालांकि, इस फिल्म को रिजेक्ट करने से गोविंदा के करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा. 2002 में ही गोविंदा की चार फिल्में रिलीज हुई थी जिनके नाम प्यार दीवाना होता है, अखियों से गोली मारे, वाह! तेरा क्या कहना और चलो इश्क लड़ाए थे.

Advertisement

गौरतलब है कि इसी इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने बताया था कि उन्हें हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार में लीड रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. गोविंदा ने यह भी दावा किया कि उन्होंने ही फिल्म का टाइटल अवतार सुझाया था.

Advertisement
Advertisement