बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार गोविंदा ने बीते दिनों एक चौंकाने वाला खुलासा किया था कि जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म 'अवतार' के लिए पहले उन्हें ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. गोविंदा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. अब गोविंदा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
बॉम्बे टाइम्स को दिए अपने एक नए इंटरव्यू में गोविंदा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हूं. लेकिन मेरी बेटी टीना मुझे सोशल मीडिया पर चल रही चीजों के बारे में जानकारी देती रहती हैं. मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता की लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि गोविंदा जैसा कोई शख्स जेम्स कैमरून की फिल्म को कैसे ठुकरा सकता है. मैं समझ सकता हूं कि ये सब चीजें कहां से पैदा हो रही हैं. मैं उस सोच की इज्जत करता हूं. लोगों में अपने मुताबिक सोच रखने का पूरा हक है. लेकिन ऐसा सोचना कि गोविंदा को ये फिल्म कैसे ऑफर हो सकती है ये बहुत गलत है. ऐसा नहीं है कि मेरी औकात नहीं है. ये एक पक्षपात करने वाला बिहेवियर है.'
'चाय वाला आगे कैसे बढ़ सकता है? टीवी एंकर्स फिल्म में कैसे आ सकते हैं? ये सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स है. यह गलत है. आपको विश्वास नहीं करना है तो मत कीजिए. लेकिन इस तरह की बातें मत करिए.'
इंटरव्यू में गोविंदा से जब पूछा गया कि जेम्स कैमरून उन्हें कैसे जानते हैं? इस सवाल पर गोविंदा ने कहा, 'मैं उस समय सुपरस्टार था. उन्होंने जरूर मेरी फिल्म देखी होगी, लेकिन मुझे इस बात की इतनी सही जानकारी नहीं है.'
Do you believe that #JamesCameron approached #Govinda after spending 10 years of his life to create one of the most technologically advanced films in history of world cinema - #Avatar? Govinda turned him down and came up with the name of the movie 'Avatar' instead! pic.twitter.com/xsSqSXThRz
— 𝘈ʟᴛᴇЯ Ǝɢ๏ 2.0 (@_heisenbong_) July 29, 2019
गोविंदा ने आगे बताया, 'एक सरदारजी थे, जो मुझे बहुत अच्छी तरह जानते थे. वो मेडिकल की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं. वो मेरे सीनियर हैं और देव आनंद साहब के दोस्त भी. वो अवतार फिल्म के फाइनेंसर में से भी एक थे. जेम्स कैमरून और वो लंदन में मिले थे, जहां उन्होंने मुझे अवतार फिल्म की स्टोरी सुनाई थी.'
'मैंने जब उनसे फिल्म के बारे में बात की तब मैंने उन्हें फिल्म का टाइटल सजेस्ट किया था. मेरे मुंह से 'अवतार' शब्द निकल गया और उन्होंने वो पकड़ लिया. हालांकि, मैंने फिल्म करने से मना कर दिया था. इसके बाद सरदारजी ने देव साहब को मेरी शिकायत भी की कि मैंने इतनी बड़ी हॉलीवुड फिल्म करने से इनकार कर दिया, जिसके लिए मुझे इतनी ज्यादी फीस भी ऑफर की गई थी. इसके बाद देव साहब ने मुझे बुलाकर फिल्म ना करने की वजह भी पूछी थी.'