एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट की 14 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'जिस्म' को एक फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. पूजा भट्ट इस बात से काफी रोमांचित हैं और उनका का मानना है कि कुछ फिल्मों को आसानी से नहीं भुलाया जा सकता है.
पूजा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'फिल्म फेस्टिवल के लिए रांची जा रही हूं. 14 साल बाद 'जिस्म' को फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. कुछ फिल्में आसानी से नहीं भुलाई जा सकतीं.'
Off to Ranchi for the @jagranfilmfest where #Jism is being screened 14 yrs after it released. Some 'bodies' of work refuse to fade away!
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) August 21, 2015
जागरण फिल्म फेस्टिवल 2015 का संस्करण 1 जुलाई से दिल्ली में शुरू हुआ था और यह सितंबर तक चलेगा.
इनपुट: IANS