'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सीरीज की दो हिट फिल्मों के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर तीसरी फिल्म के साथ वापसी के लिए तैयार हैं. फिल्म के राइटर जीशान कादरी इस फिल्म को डायरेक्ट करने में अनुराग की मदद करेंगे.
बता दें कि जीशान को फिल्म में बोले गए दमदार डायलॉग्स के लिए काफी सराहा गया था. जीशान ने न सिर्फ इस फिल्म में 'डेफिनिट' का रोल किया था बल्कि वही इसके स्क्रिप्ट राइटर भी थे. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जीशान ने बताया कि फिलहाल मैं अपने घर आया हूं. कुछ हफ्ते यहीं रुककर फिल्म की कहानी पर काम करूंगा.
इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात भी बताई, वो ये कि यह फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सीरीज का तीसरी पार्ट नहीं होगी. यानी यह फिल्म सिक्वल या प्रीक्वल नहीं होगी बल्कि दोनों के बीच की होगी. यही वजह है कि इसे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' कहने की बजाए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 1.5' कहना ठीक होगा.
एक बात तो तय है कि पिछली दो फिल्मों को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद न सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर इसकी अगली सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं, बल्कि फैन्स को भी एक फिर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को नए अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार है.