जॉन अब्राहम की आने वाली एक्शन फिल्म 'फोर्स 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सोनाक्षी और जॉन दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. अभिनय देव के निर्देशन में बन रही फिल्म 'फोर्स' की सीक्वल है.
जॉन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार घायल हो चुके हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान तीन बार उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ, दोनों हाथ टूटे और एक बार पीठ भी जख्मी हुई.
फोर्स की सीक्वल 'फोर्स 2' में इस बार एसीपी यशवर्द्धन और ज्यादा टफ और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेलर शेयर किया है.
The wheels have turned, the mission is on! Here's the official #Force2Trailer - https://t.co/CraScWQNkn
— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 29, 2016
हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर भी रिलीज किए गए थे. जॉन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इस बार यशवर्द्धन डबल फोर्स से आएगा. पोस्टर पर लिखा हुआ ‘The R.A.W Truth’ और ज्यादा सस्पेंस क्रिएट करता है.
बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पिछली बार खत्म हुई थी. हो सकता है सोनाक्षी भी इस फिल्म में कुछ एक्शन करती हुई नजर आ जाएं. इससे पहले सोनाक्षी 'अकीरा ' में जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाईं दी थीं.
देखें 'फोर्स 2' का ट्रेलर...