scorecardresearch
 

Force2: ट्रेलर रिलीज, जॉन-सोनाक्षी से कर सकते हैं दमदार एक्‍शन की उम्‍मीद

जॉन-सोनाक्षी स्टारर एक्शन फिल्म 'फोर्स 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
X
फिल्‍म 'फोर्स 2'
फिल्‍म 'फोर्स 2'

जॉन अब्राहम की आने वाली एक्शन फिल्म 'फोर्स 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सोनाक्षी और जॉन दमदार एक्‍शन करते नजर आ रहे हैं. अभिनय देव के निर्देशन में बन रही फिल्म 'फोर्स' की सीक्वल है.

जॉन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार घायल हो चुके हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान तीन बार उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ, दोनों हाथ टूटे और एक बार पीठ भी जख्मी हुई.

फोर्स की सीक्‍वल 'फोर्स 2' में इस बार एसीपी यशवर्द्धन और ज्यादा टफ और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेलर शेयर किया है.

हाल ही में इस फिल्‍म के पोस्‍टर भी रिलीज किए गए थे. जॉन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इस बार यशवर्द्धन डबल फोर्स से आएगा. पोस्टर पर लिखा हुआ ‘The R.A.W Truth’ और ज्यादा सस्पेंस क्रिएट करता है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पिछली बार खत्म हुई थी. हो सकता है सोनाक्षी भी इस फिल्म में कुछ एक्शन करती हुई नजर आ जाएं. इससे पहले सोनाक्षी 'अकीरा ' में जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाईं दी थीं.

देखें 'फोर्स 2' का ट्रेलर...

Advertisement
Advertisement