scorecardresearch
 

32 दिन में घटाया 12 किलो वजन, सुनील दत्त के रोल के लिए परेश रावल ने की ऐसे तैयारी

परेश रावल ने सुनील दत्त के किरदार में ढलने के लिए की गई मेहनत के बारे में बताया.

Advertisement
X
परेश रावल
परेश रावल

संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में संजय के रोल में रणबीर कपूर को कास्ट किया गया है और सुनील दत्त के रोल की जिम्मेदारी परेश रावल के जिम्मे सौंपी गई है. हालिया इंटरव्यू में परेश ने महान अभिनेता और बड़ी शख्सियत सुनील दत्त का किरदार निभाने के बारे में अपने अनुभव साझा किए.

पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा कि ''मैं फिल्म के पहले दिन की अपनी शूटिंग के दौरान चिंता में था. फिल्म में किरदार के हिसाब से ढलने के लिए मुझे वजन कम करने को कहा गया था. मैंने 32 दिन में 12 किलो वजन कम किया. जब मैंने फिल्म का अपना पहला शॉट शूट किया तो राजकुमार हिरानी ने कहा ''हमें हमारा सुनील दत्त मिल गया.''

Advertisement

Sanju: पोस्टर में पहली बार परेश रावल, दिखी बाप-बेटे की दर्द की दास्तां

परेश ने सुनील दत्त का रोल मिलने पर खुशी जाहिर की. साथ ही ये भी बताया कि वो काफी समय से राजकुमार हिरानी के साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे. साल 2005 में उनके साथ काम करने का मौका मिला था पर बाद में किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाया.

परेश ने कहा कि सुनील दत्त का रोल सरलता से निभाने के लिए फिल्म की पटकथा और रणबीर की एक्टिंग ने उनकी मदद की. परेश ने रणबीर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि ''रणबीर ने रोल के साथ हद से ज्यादा इंसाफ किया है. उन्होंने पाथ-ब्रेकिंग परफॉर्मेंस दी है. रणबीर की इस परफॉर्मेंस को एक्टिंग स्कूलों में दिखाना चाहिए.

आएगा मुन्नाभाई का पार्ट 3, राजकुमार हिरानी ने किया कंफर्म

परेश ने संजय दत्त की भी तारीफ की और उन्हें अपने जीवन पर फिल्म बानाने की इजाजत देने की सराहना की. फिल्म में मनीषा कोइराला ने नगरिस का किरदार निभाया है.

Advertisement
Advertisement