scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरीकॉम' का फर्स्ट लुक

प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म मैरीकॉम का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. प्रियंका ने ट्विटर के जरिए इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया. ओलंपिक मेडल विजेता और पांच बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं भारतीय महिला मुक्केबाज मैरीकॉम की जिंदगी पर ये फिल्म बनाई गई है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और मैरीकॉम
प्रियंका चोपड़ा और मैरीकॉम

प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'मैरीकॉम' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. प्रियंका ने ट्विटर के जरिए इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया. ओलंपिक मेडल विजेता और पांच बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं भारतीय महिला मुक्केबाज मैरीकॉम की जिंदगी पर ये फिल्म बनाई गई है. पोस्टर को ट्वीट करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया-


पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. प्रियंका इस पोस्टर बिल्कुल एक महिला मुक्केबाज नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा के हाव-भाव, उनका शारीरिक ढांचा सबकुछ गजब का नजर आ रहा है. फिल्म के डायरेक्टर ओमुंग कुमार हैं जबकि प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली हैं. ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी. इस पोस्टर को लेकर प्रियंका को काफी अच्छे रिएक्शन्स मिल रहे हैं. प्रियंका ने ट्विटर के जरिए लोगों को धन्यवाद भी कहा है. फिल्म इंडस्ट्री ने भी मेरीकॉम के पोस्टर पर शानदार रिएक्शन दी है. फिल्म गुंडे में प्रियंका के को एक्टर रहे रणवीर सिंह ने मेरीकॉम का एक पोस्टर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.

Advertisement
Advertisement