scorecardresearch
 

फिल्म 'मैरी कॉम' में गाना गाएंगी प्रियंका चोपड़ा

फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग के साथ दुनिया को अपना सिंगिंग टैलेंट भी दिखा चुकी हैं. बहुत जल्द प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रहीं हैं.

Advertisement
X

प्रियंका चोपड़ा के दीवाने लंबे समय से बॉलीवुड फिल्म में उनके सिंगिंग डेब्यू का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. प्रियंका मैरी कॉम की जिंदगी पर बन रही फिल्म में गाना गाएंगी. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी.

प्रियंका इससे पहले विदेशी कंपनी से करार के तहत कई गाने गा चुकीं हैं. इस करार के मुताबिक, प्रियंका किसी दूसरी एलबम या फिल्म के लिए गाना नहीं गा सकतीं. इस लिहाज से प्रियंका चोपड़ा का ये फैसला एक बोल्ड कदम माना जा रहा है.

प्रियंका अपनी फिल्मों के लिए काफी समय से गाना चाह रहीं थीं. प्रियंका को ये मौका मैरी कॉम पर बन रही फिल्म के लिए मिला है. फिल्म में एक खास सीन में प्रियंका की आवाज सुनाई देगी.

प्रियंका उन मशहूर अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी नाम कमाया है और अब वह श्रद्धा कपूर व आलिया भट्ट की तरह अपनी फिल्म गाना गाने वाली हिरोइनों की लिस्ट में भी शुमार हो जाएगीं.

Advertisement
Advertisement