फिल्म निर्माता संजय गुप्ता अपनी अलगी फिल्म 'जज्बा' का फर्स्ट लुक इस साल अप्रैल में रिलीज करेंगे.
इस फिल्म से एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिलहाल अपना पूरा समय फिल्म को देने वाले निर्देशक संजय ने अपनी फिल्म के बारे में ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है.
“@Satyen17: @_SanjayGupta when do v get to c Jazbaa 1st look ?”
IN
APRIL.
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) March 17, 2015
उन्होंने ट्वीट किया, 'हमें 'जज्बा' का फर्स्ट लुक कब देखने को मिलेगा? अप्रैल में'. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा इरफान खान, अनुपम खेर, अतुल कुलकर्णी, चंदन राय सान्याल और शबाना आजमी भी नजर आएंगी.
इनपुट: IANS