रागिनी एमएमएस जैसी हिट फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले डायरेक्टर पवन कृपलानी एक और हॉरर फिल्म डर@द मॉल लेकर आ रहे हैं. डर@द मॉल शॉपिंग मॉल के इर्दगिर्द बुनी गई है. इसके अधिकतर सीन रात में शूट हुए हैं और डर@द मॉल में जिमी शेरगिल, नुसरत भरुचा, आरिफ जकारिया, निवेदिता भट्टाचार्य और नीरज सूद लीड रोल में हैं.
फिल्म में जिमी सिक्योरिटी हेड का रोल कर रहे हैं. जिमी बताते हैं, “मैं इस फिल्म को न कह ही नहीं सकता था क्योंकि इसकी स्टोरी जब मैंने सुनी तो मैं लाजवाब हो गया.” फिल्म के शूटिंग के बारे में जिमी कहते हैं, "इसकी ज्यादा शूटिंग रात में हुए हैं तो हमें रात भर जाग कर शूटिंग करनी पड़ी है और सूरज उगने बाद ही हम कुछ ही देर सो पाते थे. उसके बाद जो हर रोज का रूटीन था उसे भी पूरा करना होता था. इस हार्ड रूटीन से शरीर पर भी काफी बुरा असर हो रहा था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए टीम ने यह फैसला लिया कि लगातार रात में शूट न करते हुए एक एक दिन का अंतराल रखा जाए ताकी बॉडी पूरी तरह से थके नहीं.”
फिल्म के डायरेक्टर पवन कृपलानी कहते हैं, "यह फिल्म मॉल के इर्दगिर्द है जो इंसान की शैतानी गतिविधियो को दर्शाती है.” डर@द मॉल 21 फरवरी को रिलीज होगी.