scorecardresearch
 

कपिल शर्मा की Firangi को मिली शानदार ओपनिंग, जानें पहले दिन का कलेक्शन

कप‍िल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी आख‍िरकार रिलीज हो गई. इस फिल्म पर समीक्षकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही. फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन सामने आ गया है.

Advertisement
X
फिरंगी
फिरंगी

कप‍िल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी आख‍िरकार रिलीज हो गई. इस फिल्म पर समीक्षकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही. फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन सामने आ गया है.

फिरंगी के पहले दिन का कारोबार उम्मीद के मुताबिक रहा. सिनेमा ट्रेड के विशेषज्ञों के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को Rs 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की. अनुमान लगाया गया है कि फिल्म के पहले वीक का कलेक्शन दस करोड़ के आसपास होगा. कपिल की ये फिल्म उनके फिल्म कर‍ियर की दिशा तय कर सकती है.

फिरंगी: इन 5 वजहों के लिए जरूर देखनी चाहिए कपिल शर्मा की फिल्म?

इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर आधारित है. वैसे तो बॉलीवुड में इस एंगल पर कई फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन यह फिल्म सब में खास है क्योंकि यह एक कॉमेडी बेस्ड फिल्म है.

Advertisement

फिरंगी की सफलता बतौर एक्टर कपिल के करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें कोई शक नहीं कि कपिल की अपनी लोकप्रियता है, लेकिन बॉक्स ऑफिस ही तय करेगा कि उनके प्रशंसकों ने उन्हें टीवी के अलावा फिल्म के लिए कितना पसंद किया? हालांकि अपनी पहली फिल्म में उन्होंने इसे जमकर भुनाया था. 'किस किस को प्यार करूं' 2015 में आई उनकी पहली फिल्म थी जो महज 8.5 करोड़ में बनी थी. ट्रेड पंडितों के मुताबिक इसने पहले हफ्ते में ही 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में ऐसा कुछ अलग नहीं था. माना गया कि कपिल की इमेज का फायदा फ़िल्म के बिजनेस को मिला.

डिप्रेशन के बाद कपिल शर्मा की वापसी, FIRANGI का ट्रेलर OUT

 फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू स्ट्रांग है. शूटिंग काफी रॉ और रस्टिक है जो देखने में सचमुच 1921 के भारत की याद दिलाती है. छोटी-छोटी बातों का ख्याल ख़्याल रखा गया है. फिल्म में स्टारकास्ट दिलचस्प है, जिन्होंने बहुत ही बढ़िया काम किया है. कपिल शर्मा के कॉमेडी पंच के साथ सीरियस अभिनय देखने को मिलता है.

Advertisement
Advertisement