scorecardresearch
 

FIR की 'दारोगा' कविता कौशिक के साथ धोखा, डेबिट कार्ड से एक लाख रुपये की शॉपिंग

लोकप्रिय टीवी धारावाहिक FIR की दारोगा चन्द्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ. उनके डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर उससे एक लाख रुपये की शॉपिंग कर ली गई.

Advertisement
X
कविता कौशिक उर्फ चंद्रमुखी चौटाला
कविता कौशिक उर्फ चंद्रमुखी चौटाला

लोकप्रिय टीवी धारावाहिक FIR की दारोगा चन्द्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ. उनके डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर उससे एक लाख रुपये की शॉपिंग कर ली गई.

कविता थाईलैंड में दोस्तों के साथ हॉलिडे का मजा ले रही थीं कि उधर किसी ने उनके डेबिट कार्ड का क्लोन बना लिया और उससे एक लाख रुपये की शॉपिंग कर डाली. शॉपिंग हो जाने के बाद बैंक ने उन्हें मैसेज किया और तब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. उन्होंने फौरन बैंक को खबर किया और बाद में पुलिस में शिकायत भी की.

कविता ने कहा कि हालांकि वह काफी सावधानी बरतती है लेकिन ऐसे मामले हो ही जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. अब वह भविष्य में और भी सावधानी बरतेंगी.

Advertisement
Advertisement