scorecardresearch
 

FilmWrap: बेघर हो सकता है जुबैर, शाहरुख के ऑफिस पर चला बीएमसी का बुलडोजर

बॉलीवुड के गलियारों में आज काफी हलचल है एक तरफ जहां बिग बॉस में बहस हाथापाई में तब्दील हो गई तो वहीं कंगना और रितिक विवाद में भी काफी खुलासे हुए. वहीं बिग बॉस के घर से जुबैर खान के बेघर होने की खबरें भी सामने आई हैं. इसी के साथ कैसा रहा फिल्मी दुनिया का हाल जानें, यहां...

Advertisement
X
जुबैर खान और शाहरुख खान
जुबैर खान और शाहरुख खान

बॉलीवुड के गलियारों में आज काफी हलचल है एक तरफ जहां बिग बॉस में बहस हाथापाई में तब्दील हो गई तो वहीं कंगना और रितिक विवाद में भी काफी खुलासे हुए. वहीं बिग बॉस के घर से जुबैर खान के बेघर होने की खबरें भी सामने आई हैं. इसी के साथ कैसा रहा फिल्मी दुनिया का हाल जानें, यहां...

BIG BOSS 11: बाहर हो सकता है जुबैर! दाऊद फैमिली ने कहा- फ्रॉड

बिग बॉस 11 में खुद को हसीना पारकर का दामाद बताने वाले जुबैर खान को आप जल्द घर से बाहर देख सकते हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें घरवाले एलिमिनेट करने वाले हैं, बल्कि उन्हें घर से बाहर निकाला जा सकता है. दरअसल, जुबैर खुद को हसीना पारकर का दामाद और हसीना फिल्म का प्रोड्यूसर बतलाता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. मिड डे के मुताबिक हसीना फिल्म के को-प्रोड्यूसर और दाऊद परिवार के सदस्य समीर आंतुले ने जुबैर को फ्रॉड बताया है. उन्होंने कहा- उनका (जुबैर) हमारे परिवार से कोई कनेक्शन नहीं है. वो दाऊद का टाइटल पबल्सिटी के लिए यूज कर रहा है. हम जल्द उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे.

Advertisement

शाहरुख खान के ऑफिस पर बीएमसी ने चलाया बुलडोजर, ये है वजह

इधर शाहरुख खान की चर्चा थी उनके नये टीवी शो 'टेड टॉक्स' को लेकर, तो उधर उन पर गिरी बीएमसी की गाज. मुंबई के गोरेगांव इलाके में उनके रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ऑफिस में बनी कैंटीन को बीएमसी ने तोड़ दिया है. यह कैंटीन उनके ऑफिस के टेरिस पर लगभग 2000 वर्ग फुट में बनी थीं. बीएमसी के मुताबिक यह कैंटीन अवैध तरीके से बनाई गई थी. पुलिस और महानगरपालिका के अधिकारियों की मौजूदगी में इस अवैध निर्माण को तोड़ गिराया गया. बता दें कि शाहरुख का ये ऑफिस गोरेगांव पश्चिम में डीएलएच मैक्स इमारत में स्थित है. बीएमसी अधिकारियों की मानें, तो शाहरुख ने अपने एंप्लॉइज के लिए इसी इमारत में कैंटीन बनवाई थी. इसे बीएमसी की अनुमति के बिना बनाया गया था. उन्हें इस अवैध कंस्ट्रक्शन के बारे में शिकायत मिली थी, इसी के बाद ये कार्यवाही की गई है.

इस किसिंग सीन के लिए माधुरी को अफसोस, बहक गए थे विनोद खन्ना!

अपने दौर के बेहतरीन एक्टर्स में से एक विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को हुआ था. पिछले दिनों उनका निधन हो गया था. हालांकि उनके काम के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है. विनोद का करियर बेदाग़ रहा. उन्होंने कई बेजोड़ फिल्म की. लेकिन एक फिल्म के इंटीमेट सीन की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई. जिस एक्ट्रेस के साथ ये सीन था, उन्होंने भी बाद में इस पर अफसोस जताया. 1968 में आई फिल्म 'मन का मीत' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपने करियर में उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया. फिल्म 'कुर्बानी' के लिए 1981 में उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. 1999 में वो लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजे गए थे. वो भाजपा से जुड़े और 1999 में चुनाव जीतने के बाद उन्हें पर्यटन, विदेश राज्यमंत्री जैसे पद मिले.

Advertisement

कंगना मामले में रितिक पर था दबाव, इस वजह से दी 766 शब्दों में सफाई

कंगना और रितिक के बीच पिछले काफी समय से चल रहे विवाद में कल एक नया मोड़ आया. अब तक सिर्फ कंगना के रितिक पर लगाए गए इलजाम सामने आ रहे थे. कल रितिक रोशन ने पहली बार इस पूरे मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर एक लेटर शेयर किया, जिसमें कंगना के तमाम आरोपों को झूठा बताया और कहा कि वह कंगना से कभी निजी तौर पर मिले ही नहीं हैं. लेकिन इस सबके बीच एक और बड़ा सवाल भी सामने आ रहा है. वो सवाल ये है कि आखिर रितिक ने इस पूरे मामले पर बोलने में इतना वक्त क्यों लगाया. उनके बीच का ये पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ जब कंगना ने रितिक को सिली एक्स कहा था. इसके बाद उनकी ये लड़ाई कोर्ट तक जा पहुंची थी.

Bigg Boss 11: हाथापाई तक पहुंचा शि‍ल्पा शिंदे-विकास का झगड़ा, हिना ने भी दि‍खाए अपने रंग

बिग बॉस 11 का घर बारूद की सुरंग बना हुआ है. हर रोज एक नया विवाद विस्फोट की तरह सामने आ जाता है. विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे का झगड़ा बहस के बाद हाथापाई तक पहुंच चुका है. बिग बॉस के घर में टीवी की संस्कारी बहू हिना भी पूरे रंग में हैं. फ्राइडे फैसला इन सब कंटेस्टेंट के लिए चौंकाने वाला हो सकता है. विकास और शिल्पा के बीच पुरानी अदावत है. रियलिटी शो में दोनों की तल्खी साफ दिखाई दे रही है. शुक्रवार, 6 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में ये दोनों एक-दूसरे को धक्का-मुक्की देते दिखाई देंगे. मेकर्स ने सोशल मीडिया में जो प्रोमो जारी किया है, उससे कुछ इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं. अर्शी खान और हिना का झगड़ा भी हाथापाई तक जा पहुंचता दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement