scorecardresearch
 

FilmWrap: 'टाइगर' साल की सबसे बड़ी ओपनर, अक्षय ने ट्विंकल संग किया X-Mas डांस

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने रिलीज के पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस फिल्म ने महज तीन दिन में 114.93 करोड़ कमाई कर ली है. वहीं ट्विकंल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है. बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार खबरें पढ़ें, यहां...

Advertisement
X
फिल्म के सीन में सलमान खान और क्रिसमस डांस करते अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
फिल्म के सीन में सलमान खान और क्रिसमस डांस करते अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने रिलीज के पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस फिल्म ने महज तीन दिन में 114.93 करोड़ कमाई कर ली है. वहीं ट्विकंल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है. बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार खबरें पढ़ें, यहां...

3 दिन में 115 करोड़, Tiger...बनी साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने रिलीज के पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस फिल्म ने महज तीन दिन में 114.93 करोड़ कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान खान की ये 12वीं फिल्म है. इस कामयाबी के साथ सलमान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं. जिस बात की पूरी उम्मीद थी वही हुआ. टाइगर जिंदा है साल 2017 की फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. हालांकि बाहुबली 2 इस रिकॉर्ड पर टॉप पर है लेकिन ये एक तेलुगू फिल्म का हिन्दी डब्ड वर्जन है. बाहुबली 2 ने पहले वीकेंड पर 127 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

Advertisement

VIDEO: अक्षय कुमार का ट्विंकल संग क्रिसमस डांस

जब पूरी दुनिया आज क्रिसमस के जश्न में डूबी नजर आ रही है तो फिर बी टाउन सिलेब्स कैसे इस सेलिब्रेशन को मिस कर सकते हैं. यूं तो सभी सितारे अपने-अपने अंदाज में क्रिसमस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं लेकिन अक्षय कुमार का अंदाज जरा हट के है. ट्विकंल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ क्र‍िसमस ट्री के आगे डांस का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार और ट्विंकल बेहतरीन लुक में सजाए गए क्रिसमस ट्री के आगे डांस मूव्स करते दिख रहे हैं. ट्विंकल ने इस वीडियो के लिए खूबसूतर कैप्शन भी दिया है. ट्विकंल ने लिखा है, जब मिस्टर के ने मुझे फिर से पेड़ों के इर्द गिर्द डांस करने के लिए मना लिया, हैप्पी क्रिसमस दोस्तों.

अनुष्का जैसे एक्ट्रेस इलियाना ने भी की सीक्रेट वेडिंग!

बादशाहो स्‍टार इलियाना डिक्रूज ने अपने अपने ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड एंड्रूय नीबोन से शादी कर ली है. इसका खुलासा उनके इंस्‍टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किए गए एक पोस्‍ट से हुआ है. हालांकि इलियाना ने शादी को लेकर कोई ऑफिशियल स्‍टेटमेंट नहीं दिया ले‍किन स्‍टेटस जरूर पोस्‍ट कर दिया है. इस पोस्‍ट में इलियाना लिखा है कि माई फेवरेट टाइम ऑफ द ईयर, फैमिली फोटो बाइ हबी. इस तस्‍वीर में इलियाना रेड ड्रेस के साथ क्र‍िसमस ट्री के पास खड़ी दिखाई दे रहीं हैं.

Advertisement

करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखे सारा-इब्राहिम

रविवार रात करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने घर पर क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया. पार्टी में सबकी नजरें सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता के बच्चों सारा और इब्राहिम पर रही. करीना कपूर के क्रिसमस बैश में सारा और इब्राहिम सबसे स्टाइलिश नजर आए. सारा ने सिमरी ब्रॉन्ज और गोल्ड कलर की ड्रेस को लॉन्ग बूट के साथ टीमअप किया था. इस आउटफिट में वह बहुत ग्लैमरस लग रही थीं.

'शिल्‍पा का इंतजार घर से बाहर शक्‍ति कपूर कर रहे'

कर्ल्‍स चैनल के शो एंटरटेनमेंट की रात में हाल ही में राजू श्रीवास्‍तव ने हंसी का पिटारा खोल दिया. राजू बिग बॉस सीजन 3 के कंटेस्‍टेंट रह चुके हैं, इसलिए उन्‍होंने एक्‍स कंटेस्‍टेंट लोपा, विंदु दारा सिंह, हितेन तेजवानी, बंदगी के साथ प्रोग्राम में शिरकत की. शो के दौरान बिग बॉस के घर में होने वाले स्‍टैचयू राउंड जैसा माहौल बनाने की कोशिश की गई. इसमें एंटरटेनमेंट की रात शो के सदस्‍यों ने शिल्‍पा, अर्शी, हिना बनकर रोल प्‍ले किया और शो पर आए मेहमानों ने इन जमकर अपनी भड़ास भी निकाली.

Advertisement
Advertisement