सोशल मीडिया पर Me Too कैंपेन के चलते एक्टर-कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने शेयर की अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना, हेमा मालिनी के जन्मदिन पर जानें उनकी और धर्मेंद्र की शादी पर क्या कहना था धर्मेंद्र की एक्स पत्नी का. बॉलीवुड में और क्या रही बड़ी खबरें पढ़ें आगे:
#MeToo: इस कॉमेडियन ने कहा- मां कार चला रही थी, पीछे से एक हाथ मेरी स्कर्ट में था

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन पर यौन शोषण के लगे आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर Me Too कैंपेन चल रहा है, जिसमें यौन उत्पीड़न का शिकार हुए लोग Me Too लिखकर अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं. एक्टर-कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने भी इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने लिखा- Me Too... मेरी ही कार में हुआ. मेरी मम्मी कार चला रही थीं और वो पीछे की सीट पर बैठा था. उसका हाथ पूरे समय मेरे स्कर्ट के अंदर था.
Bigg boss: सलमान खान की क्लास में होमोसेक्सुएलिटी का पाठ

बिग बॉस 11 का बीते वीकेंड वार एपिसोड में सलमान ने अपनी क्लास में फैन्स को खूब एंटरटेन किया. इस एपिसोड में सलमान पहले कुत्तों से माफी मांगने को लेकर खबरों में छाए रहे तो अब कंटेस्टेंट को सेक्स एजुकेशन देने को लेकर चर्चा में हैं. शो में पहले ही विकास गुप्ता की सेक्शुएलिटी को लेकर लगातार बाकी घरवालों द्वारा मजाक बनाए जाने जैसी चीजें देखने को मिलीं हैं. इसी बाबत जब वीकेंड के वार में फिर बाते होने लगी तो शो की कंटेस्टेंट ज्योति कुमार ने सलमान से होमोसेक्शुएलिटी पर एक सवाल किया. उन्होंने पूछा कि कैसे होमोसेक्सुअल लोगों का परिवार हो सकता है और वो कैसे अपने वंश को आगे बढ़ा सकते हैं.
हेमा और धर्मेंद्र की ये तस्वीर हुई वायरल, 4 दशक पहले भी खूब बटोरी थी सुर्खियां
हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं. उन्होंने इस बार अपना 68वां जन्मदिन सेलेब्रेट किया. इस मौके पर हेमा मालिनी से जुड़े कई रोचक तथ्य सामने आए. इसके अलावा उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हुईं. इनमें एक तस्वीर बेहद खास है. यह पुरानी तस्वीर धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की है. इसमें दोनों एक जैस चादर में खुद को लपेटे नजर आ रहे हैं. दरअसल, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की ये तस्वीर शोले की शूटिंग के समय की है. शूटिंग के दौरान ऑफ टाइम में इन दोनों को इस तरह कैमरे में कैद किया गया. इस तस्वीर में दिख रहे तीसरे शख्स एक निर्देशक हैं, जिन्होंने हेमा और धर्मेंद्र को चेन्नई के एक होटल में ऐसे हाल में पाया. अब ये तस्वीर हेमा के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो के उस समय सामने आते ही दोनों के अफेयर की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था.
मा-धर्मेन्द्र की शादी पर क्या सोचती हैं सनी देओल की मां, पढ़ें उनका बयान
हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने साल 1979 में धर्मेंद्र से शादी की थी. हालांकि धर्मेंद्र उस समय शादीशुदा थे और इसी वजह से हेमा का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी. उस समय वो फिल्मों में काम भी नहीं करते थे. उन्होंने 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने करीब 25 फिल्मों में साथ काम किया था. हेमा उस जमाने में ड्रीम गर्ल कही जाती थीं. इतनी खूबसूरत लड़की के धर्मेंद्र दीवाने हो गए थे. दोनों को साल 1970 में फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था.
घर में बर्तन और झाड़ू-पोछा करता है ये एक्टर, कृतिका कामरा के साथ KISS हुआ था चर्चित

टीवी की दुनिया से फिल्मी पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाले डैशिंग एक्टर राजीव खंडेलवाल का आज जन्मदिन है. वह 16 अक्टूबर 1975 को राजस्थान के जयपुर शहर में पैदा हुए थे. टीवी शो कहीं तो होगा से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. काफी समय से फिल्मी और टीवी से गायब राजीव एकता कपूर की बेव सीरीज में दिखाई देने वाले हैं. वेब सीरीज 'हक से' कश्मीर पर बेस्ड होगी. जिसमें उनके साथ बोल्ड एक्ट्रेस सुरवीन चावला नजर आएंगी. राजीव खंडेलवाल ने एक्ट्रेस कृतिका कामरा के साथ सोनी टीवी का शो रिपोर्टस किया था. इस दौरान एक फुटेज लीक हुई थी जिसमें इन दोनों एक्टर्स को किस करते हुए देखा गया था. जिसके बाद कृतिका ने राजीव को एक तमाचा जड़ा था. दोनों का किस और स्लैपगेट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. लेकिन बाद में पता चला कि यह शो का ही एक पार्ट था. यह फुटेज शो से लीक हुआ था.
अक्षय कुमार के कॉमेडी शो से 3 जजों की हुई छुट्टी, कम TRP बनी वजह
अक्षय कुमार ने स्टार प्लस के कॉमेडी रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से छोटे पर्दे पर कमबैक किया था. इस शो का आगाज बहुत ही गर्मजोशी से हुआ था. लेकिन TRP की रेस में खिलाड़ी कुमार शो को टॉप पर काबिज रखने में फेल हो गए. अब खबर आई है कि कम TRP के चलते शो के जज मल्लिका दुआ, जाकिर खान और हुसैन दलाल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इन तीन जजों की जगह अब शो में दो नए जाने-माने चेहरे दिखाई देंगे. बॉलीवुड के फनी डायरेक्टर साजिद खान और गोलमाल के एक्टर श्रेयस तलपड़े की शो में एंट्री होगी. खबरों के अनुसार, साजिद और श्रेयस के साथ पहला एपिसोड 18 अक्टूबर को शूट किया जायेगा.
मैडम तुसाड हॉन्गकॉन्ग में लगेगा वरुण धवन का वैक्स स्टेच्यू, बने सबसे युवा भारतीय सेलेब्रिटी
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. बीते रविवार को उनकी फिल्म जुड़वा-2 ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री की है. अब उनके फैंस के लिए एक और दिल खुश कर देने वाली खबर है. वरुण का हॉन्गकॉन्ग के मैडम तुसाड म्यूजियम में वैक्स स्टेच्यू लगने जा रहा है.वह सबसे युवा भारतीय सेलेब्रिटी होंगे जिनका मैडम तुसाड में वैक्स स्टेच्यू लगने जा रहा है. हॉन्गकॉन्ग के म्यूजियम में वरुण के अलावा तीन और भारतीयों का मोम का पुतला लगा हुआ है. यहां पर महात्मा गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन का स्टेच्यू पहले से लगा हुआ है. वरुण भी इस लीग को 2018 की शुरुआत में शामिल हो जाएंगे. वैसे मैडम तुसाड में बॉलीवुड के प्रति खास लगाव पहले से देखने को मिला है. दो दशकों में शाहरुख, सलमान, रितिक रोशन, कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित का वैक्स स्टेच्यू लगा है. अब वरुण धवन भी इस लिस्ट में शामिल होंगे.