scorecardresearch
 

Film Wrap: सृष्ट‍ि रोडे हुईं ट्रोल, बदला 'मेंटल है क्या' का नाम

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में शनिवार को क्या हैं एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
सृष्टि रोडे
सृष्टि रोडे

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में शनिवार को क्या हैं एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें.

थियेटर में पुलिस ने रोकी आर्टिकल 15 की स्क्रीनिंग? डायरेक्टर ने मांगी मदद

आर्टिकल 15 फिल्म को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है. कई ब्राह्मण संगठनों ने आरोप लगाया कि फिल्म में उनकी छवि धूमिल की गई है. इसके बाद डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को फोन और ईमेल पर धमकी तक दी गई है. जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो पुलिस वाले थियेटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फिल्म के डायरेक्टर अनुभव स‍िन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement

र‍िप्ड जींस पर ट्रोल हुईं सृष्ट‍ि रोडे, यूजर्स बोले- एयरकंडीशन है क्या?

बिग बॉस 12 फेम सृष्टि रोड इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में मनीष नागदेव के साथ उनका ब्रेकअप हुआ है. वे इन दिनों हॉलिडे पर हैं और एम्यूजमेंट पार्क में एंजॉय करती नजर आईं. मगर अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से वे ट्रोल भी हो रही हैं.

अब 'जजमेंटल है क्या नाम' से रिलीज होगी 'मेंटल है क्या', जानिए नाम की कहानी

कंगना रनौत और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म "मेंटल है क्या" के टाइटल को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद अब खबर है कि मेकर्स ने इस फिल्म का नया नाम तय कर लिया है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस नए टाइटल की आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. तो क्या है इस फिल्म का नया नाम और ये पूरी प्रक्रिया किस तरह से हुई है, आइए जानते हैं.

बेटे युग संग पूल में यूं रिलैक्स कर रहे अजय देवगन, काजोल ने शेयर की फोटो

अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार हैं. एक दूसरे को बेपनाह प्यार करने के साथ ये दोनों हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं. इन दिनों काजोल और अजय देवगन अपने बेटे युग और बेटी न्यासा संग हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं. हॉलिडे से काजोल लगातार फोटो शेयर कर रही हैं.

Advertisement

सुशांत की Ex गर्लफ्रेंड अंकिता ने खोले लव लाइफ के राज, बताया कौन था पहला क्रश

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार (29 जून) को 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस इवेंट के सेशन Indore’s sweetheart tells all में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने श‍िरकत की. इस सेशन को जर्नल‍िस्ट सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. इवेंट में अंकिता ने लव लाइफ और पहले क्रश से जुड़े कई राज खोले.

Advertisement
Advertisement