मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.
एक्ट्रेस ने मुंबई में की शादी, UP के लखीमपुर खीरी में दिया रिसेप्शन
बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की शादियों के बाद रिसेप्शन की शुरुआत हो चुकी है. दीपिका के रिसेप्शन के बाद प्रियंका चोपड़ा का रिसेप्शन होने वाला है. लेकिन टीवी स्टार पारुल ने सात फेरे लेने के बाद रिसेप्शन के लिए मुंबई की जगह अपने होमटाउन, लखीमपुर खीरी को चुना. लखीमपुर, उत्तर प्रदेश में है.
मणिकर्णिका के नए पोस्टर में अंकिता का टफ लुक, 18 दिसंबर को ट्रेलर
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ दस्तक देने जा रही हैं. उनकी फिल्म मणिकर्णिका साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हो रही है. मणिकर्णिका, महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. इससे पहले इसका नया पोस्टर सामने आया है जिसमें अंकिता लोखंडे नजर आ रही हैं.
27 साल छोटी अंकिता संग शादी करने पर पहली बार बोले मिलिंद
एक्टर मिलिंद सोमन ने इस साल 22 अप्रैल को अंकिता कोंवर से शादी की थी. दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही. इसकी एक खास वजह दूल्हा और दुल्हन की उम्र का बड़ा फासला भी है. मिलिंद जहां 53 साल के हैं वहीं अंकिता 27 साल की. 26 साल छोटी अंकिता से शादी करने पर मिलिंद को ट्रोल भी किया गया. गर्लफ्रेंड से ड्रीम वेडिंग के बाद मिलिंद सोमन ने पहली बार एज गैप पर चुप्पी तोड़ी है.
'पद्मावत में रानी नहीं मिली, लेकिन रियल लाइफ में क्वीन मिल गई'
मुंबई में रविवार रात हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के रोल में शानदार अदाकारी के लिए रणवीर को ये सम्मान मिला. अवॉर्ड लेते वक्त रणवीर ने स्टेज पर दीपिका के लिए रोमांटिक थैंक्यू स्पीच दी. इसे रणवीर ने फिल्मी अंदाज में बयां किया.
अब श्रीदेवी की ये आखिरी इच्छा पूरी करेंगे पति बोनी कपूर?
दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी तमिल फिल्म प्रोड्यूस करना चाहती थीं. इस बात का खुलासा हाल ही में उनके पति बोनी कपूर ने किया. उन्होंने बताया कि श्रीदेवी चाहती थीं कि फिल्म में अजीत काम करें. श्रीदेवी की इस ख्वाहिश को पूरा करते हुए बोनी कपूर ने 'पिंक' का तमिल रीमेक बनाने का फैसला किया है.
बॉलीवुड में कब होगी सुहाना खान की एंट्री? शाहरुख ने खोला राज
जीरो फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान, इन दिनों दिल खोलकर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के राज खोल रहे हैं. इंडस्ट्री में करीब 25 साल से ज्यादा का वक्त बिता चुके किंग खान ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि कब उनके बच्चे सुहाना और आर्यन बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.