फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
क्या प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? ये तस्वीर देख लोग पूछ रहे सवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आईफा अवॉर्ड्स 2019 में अपने पर्पल लुक को लेकर चर्चा में रहीं. दीपिका और रणवीर दोनों का एक्सपेरिमेंटल लुक फैंस को काफी पसंद आया. अपने ग्लैमरस लुक की तस्वीरें दीपिका पादुकोण ने इंस्टा पर शेयर की हैं. जहां दीपिका की एक तस्वीर को देख फैंस उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगा रहे हैं.
पत्नी चारू संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे राजीव सेन, दिखा कपल का ट्रेडिशनल लुक
शादी के बाद टीवी स्टार चारू असोपा और राजीव सेन क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही यह कपल स्विटजरलैंड में हनीमून मनाकर लौटा है. हाल ही में दोनों सितारे मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने बप्पा के दर्शन किए.
KBC-ये रिश्ता... की TRP गिरी, टॉप-5 से बाहर तारक मेहता-कपिल शर्मा शो
बार्क की 37वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पिछले कई हफ्तों से नंबर 1 पर काबिज शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी में गिरावट आई है. कौन बनेगा करोड़पति भी डाउन हुआ है. कुंडली भाग्य जहां टॉप-5 से बाहर था अब वो नंबर 1 शो बन गया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा और द कपिल शर्मा शो भी टॉप-5 सीरियल की लिस्ट से बाहर हैं.
विवादों में पंजाबी सिंगर सिद्धू, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के एक नये गीत को लेकर विवाद हो गया है. सिख धार्मिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि सिद्धू मूसेवाला ने अपने इस नये गीत में सिख धर्म में काफी अहमियत रखने वाली और श्री गुरु गोविंद सिंह जी की फौज में शामिल "माई भागो" को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल अपने नए गीत "जट्टी" में किया है.