फिल्म रैप के जरिए जानिए रविवार को क्या है फिल्म टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में खास.
बिग बॉस 13 में नजर नहीं आएंगी अनवेशी जैन, अबु मलिक ने ली जगह
बिग बॉस के 13वां सीजन शुरू होने में बस कुछ ही देर बाकी हैं. फैंस के बीच कंटेस्टेंट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट के नाम अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुए हैं, लेकिन बिग बॉस के प्रोमो से इनकी झलक जरूर दिख गई है.
पर्यावरण संकट को लेकर दुखी हैं स्वरा भास्कर, उठाया ये दिलचस्प कदम
स्वरा भास्कर फिल्म इंडस्ट्री में सबसे जागरूक एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. अपनी फिल्मों से तो वे कुछ ना कुछ संदेश देती रहती हैं इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और तमाम मुद्दों पर बातें करती हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर क्लाइमेट क्राइसिस को लेकर चिंता व्यक्त की है.
लाल जोड़ा पहन राखी सावंत चलीं ससुराल, आज पति के घर में करेंगी गृह प्रवेश
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर चर्चा में हैं. राखी ने एनआरआई बिजनेसैन रितेश से शादी की है. हालांकि अभी तक उन्होंने अपने पति को मीडिया के सामने नहीं लाया है. वह सोशल मीडिया पर पति के बारे में कुछ न कुछ जानकारी साझा रहती हैं.
मां बनने वाली हैं कल्कि, बच्चे की डिलीवरी के लिए अपनाएंगी ये खास तरीका
सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कल्कि केकलां के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, कल्कि के घर जल्द ही किलकारियां गूंजेंगी. कल्कि जल्द मां बनने वाली है. उन्होंने अपनी डिलीवरी के लिए अभी से प्लानिंग भी कर ली है.
बिग बॉस 13: अबु मलिक ने 'गंदी बात' की इस एक्ट्रेस को किया है रिप्लेस
बिग बॉस का 13वां सीजन बस कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा. ऐसे में कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है. बिग बॉस में अगले कंटेस्टेंट के लिए अबु मलिक का नाम सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबु ने 'गंदी बात' की एक्ट्रेस अनवेशी जैन को रिप्लेस किया है.