फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनाय में क्या रहीं बड़ीं खबरें.
अमिताभ बच्चन को मिलेगा भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान 'दादा साहब फाल्के'
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड' दिया जाएगा. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार शाम ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा, "लीजेंड अमिताभ बच्चन जिन्होंने हमें दो पीढ़ियों तक एंटरटेन किया है.
सांड की आंख कास्टिंग विवाद, नीना ने दिया तापसी को जवाब- अपना टाइम आएगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर वीडियो सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को दमदार रिस्पॉन्स मिला है और सोशल मीडिया पर भूमि-तापसी के काम की तारीफ की जा रही है. एक तरफ जहां दोनों को काम के लिए सराहा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ नीना गुप्ता के एक ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया.
दिन में 6 बार खाना खाती हैं दीपिका पादुकोण, डाइट चार्ट हुआ रिवील
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे गॉर्जिस और फिट एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. फूड लवर होने के बावजूद दीपिका अपनी डाइट और फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं. परफेक्ट फिगर और फ्लॉसेस स्किन पाना दीपिका के लिए आसान नहीं था.
देसी अंदाज में कंगना का एयरपोर्ट लुक, लाखों में है इस बैग की कीमत
कंगना रनौत अपनी स्टाइलिश अपीरियंस के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं. चाहे रेड कार्पेट हो या एयरपोर्ट कंगना अपने लुक को बेस्ट बनाने के लिए पूरी कोशिश करती हैं. हाल ही में कंगना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
मिमी चक्रवर्ती का पहला हिंदी गाना रिलीज, ऐसा है सोशल मीडिया पर रिएक्शन
एक्ट्रेस-पॉलिटीशियन मिमी चक्रवर्ती का पहला सिंगल सॉन्ग अंजना रिलीज हो गया है. इसे मिमी चक्रवर्ती क्रिएशन्स नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने के बोल लिखे हैं राजीव दत्ता और सोहम मजूमदार ने और इसे गाया है मिमी चक्रवर्ती ने. 3 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो में आपको सिर्फ मिमी ही नजर आती हैं.
Raar vs Roar: मीरा राजपूत ने शेयर किया मीशा-जैन का अमेजिंग मोमेंट
बॉलीवुड की सबसे ब्यूटीफुल मदर्स में से एक एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सबसे कूल मॉम्स हैं. वह जितना अपने पति से प्यार करती हैं उतना ही अपने बच्चों के भी करीब हैं. शाहिद और मीरा के कुल दो बच्चे हैं जिनके नाम मीशा और जैन हैं.