scorecardresearch
 

Film Wrap: बाघों संग खिंचवाई राजीव-चारू ने तस्वीरें, आर्ट‍िकल 15 ने कमाए इतने

फिल्म रैप के जरिए जानिए क्या हैं फिल्म, टीवी और बॉलीवुड से जुड़ी रविवार की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

फिल्म रैप के जरिए जानिए क्या हैं फिल्म, टीवी और बॉलीवुड से जुड़ी रविवार की बड़ी खबरें.

बांग्लादेशी राइटर तस्लीमा नसरीन ने जायरा को लगाई फटकार, कहा- बेवकूफी भरा फैसला

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के निर्णय ने सभी को हैरान कर दिया. बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने धर्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को बेवकूफी भरा निर्णय बताया है. ट्विटर पर जायरा वसीम के फैसले की आलोचना करते हुए तस्लीमा ने लिखा है 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए! बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अब अभिनय छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके अभिनय करियर ने अल्लाह में उनके विश्वास को लगभग खत्म कर दिया है. क्या नैतिक निर्णय है! मुस्ल‍िम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं.'

कब आएगा आमिर-सलमान स्टारर 'अंदाज अपना अपना' का सीक्वल? राइटर ने बताया

Advertisement

आमिर  खान और सलमान खान स्टारर 'अंदाज अपना अपना' को फिल्म इंडस्ट्री की आइकॉनिक क्रिएशन्स में से एक माना जाता है. फिल्म में सलमान ने प्रेम का और आमिर ने अमर का रोल निभाया था. दोनों ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी को पसंद किया था. हाल ही में रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जा रहा है मेकर्स फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसा भी बताया जा रहा था कि सीक्वल में रणवीर सिंह और वरुण धवन को कास्ट  किया जाएगा.

हनीमून पर बाघों के साथ तस्वीरें खिंचवा ट्रोल हुए राजीव-चारू, लोगों ने लताड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. राजीव और चारू प्री-हनीमून वैकेशन पर गए हुए हैं और वहां से उन्होंने बाघों के साथ तस्वीरें खिंचवा कर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फैन्स को अपनी शादी और हनीमून के बारे में लगातार अपडेट रखे हुए राजीव-चारू की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

ग्रैजुएट होने पर सुहाना खान ने दोस्तों संग यूं की पार्टी, तस्वीरें वायरल

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में यूके के आर्डिंग्ले कॉलेज (Ardingly College) से ग्रैजुएशन कंप्लीट किया है. सुहाना खान के ग्रैजुएशन की खबरें चर्चा में हैं. ग्रैजुएशन कंप्लीट करने के बाद सुहाना खान अब अपने फ्रेंड्स के साथ जश्न मना रही हैं. पोस्ट ग्रैजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें सुहाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.

Advertisement

आयुष्मान की आर्टिकल 15 ने बॉक्स ऑफिस पर बनाई खास जगह, कमाए इतने करोड़

आयुष्मान खुराना स्टारर आर्ट‍िकल 15 ने पहले दिन अच्छी शुरूआत कर बॉक्स ऑफिस पर अपने पांव जमा लिए हैं. यह फिल्म पहले दिन 5.02 करोड़ की कमाई कर आयुष्मान खुराना की सेकेंड बिगेस्ट ओपनर बन गई है. अब फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्शन ट्वीट कर बताया कि फिल्म का सेकेंड डे कलेक्शन 7.25 करोड़ है. इसके साथ ही फिल्म ने कुल 7.25 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement
Advertisement