फिल्म रैप के जरिए बता रहे हैं फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. दूरदर्शन पर प्रसारित हो रही रामायण को लेकर ट्विटर पर सवाल उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने अपने प्रशंसकों को ईस्टर की शुभकामनाएं दीं.
रामायण के प्रसारण को लेकर ट्विटर पर उठे सवाल, चैनल ने दी अपनी सफाई
देश में जब से कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया है हर कोई अपने घर में कैद हो गया है. अब इस खालीपन को भरने के लिए सरकार ने दर्शकों को फिर रामायण और महाभारत जैसे शो दिखाने शुरू कर दिए हैं जिससे लोगों का मन बहल सके. सरकार का ये प्रयास काफी सफल साबित हुआ है और दूरदर्शन की टीआरपी में भी जबरदस्त इजाफा देखा गया है.
मलाइका-अमिताभ संग बॉलीवुड ने इस अंदाज में फैन्स को दी ईस्टर की बधाई
बॉलीवुड के स्टार्स लॉकडाउन में जनता को खुश करने और सकारात्मक संदेश देकर उनका मन हल्का करने में लगे हुए हैं. देश और दुनिया के सभी लोग कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉकडाउन में रह रहे हैं और ऐसे में बॉलीवुड ने जनता को घर से एंटरटेन करने का बीड़ा उठाया हुआ है. ये स्टार्स खुद को तो बिजी रख ही रहे हैं साथ ही जनता को भी टाइमपास करने के टिप्स दे रहे हैं.
लॉकडाउन में रकुल प्रीत सिंह कर रही हैं अलग वर्कआउट, शेयर की वीडियो
कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देशभर में लॉकडाउन कर रखा है. स्टार्स भी घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं और अपने फैन्स के लिए घर से ही वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. स्टार्स फैन्स को घर में ही वर्कआउट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. अभी रकुल ने एक वीडियो पोस्ट किया है इसमें वह फनी तरीके से वर्कआउट कर रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने ईस्टर-सिबलिंग डे एक साथ मनाया, बहन शमिता को लिखा इमोशनल पोस्ट
शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी बॉलीवुड की पॉपुलर बहनों में से हैं. दोनों ही एक्ट्रेस खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. अब ईस्टर और सिबलिंग डे के मौके पर शिल्पा ने शमिता के बारे में एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कि वे कैसे अपनी बहन से प्यार करती हैं और कैसे वे दोनों जिंदगी के सफर में एक दूसरे की साथी हैं.
कोरोना के बीच प्रियंका को सताई बच्चों की चिंता, वीडियो के जरिए किया बड़ा ऐलान
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से तो पूरी दुनिया में नाम कमाया ही है, इसके अलावा उन्होंने अपने आप को अलग-अलग मुहिम के साथ जोड़ रखा है. उन्होंने हर बड़े सामाजिक कार्य के लिए चैरिटी दी है. अब प्रियंका ने कोरोना के बीच लॉस एंजेलिस के बच्चों को हेडफोन देने की पहल की है.