scorecardresearch
 

Film Wrap: नवाज की फिल्म रात अकेली का ट्रेलर आउट, बिग बी का फैन्स को मैसेज

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म रात अकेली है का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें नवाजुद्दीन एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से लड़ रहे हैं और उनके फैन्स बाहर मंदिरों और मस्जिदों में उनके लिए दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म रात अकेली है का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें नवाजुद्दीन एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से लड़ रहे हैं और उनके फैन्स बाहर मंदिरों और मस्जिदों में उनके लिए दुआ कर रहे हैं.

रात अकेली ट्रेलर रिलीज: क्या मर्डर मिस्ट्री सुलझा सकेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म रात अकेली है का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें नवाजुद्दीन एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं. कहानी एक परिवार से जुड़ी है जिसमें घर के मालिक ठाकुर रघुबीर सिंह की मौत हो गई है. हालांकि बाद में पता चलता है कि ये मौत असल में मर्डर है. इस मर्डर की गुत्थी सुलझाने में इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाज) अपनी जान लगा देते हैं.

Advertisement

अस्पताल से अमिताभ बच्चन का फैंस को इमोशनल मैसेज- आप हमेशा साथ रहे

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से लड़ रहे हैं और उनके फैन्स बाहर मंदिरों और मस्जिदों में उनके लिए दुआ कर रहे हैं. सोशल मीडिया या अपने बंगले पर अपने फैन्स से मुलाकात करते रहने वाले अमिताभ भी शायद इस बात से वाकिफ हैं कि उनके फैन्स लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं. शायद इसीलिए अमिताभ ने इस बार ट्वीट करके अपने फैन्स का आभार व्यक्त किया है.

अपने पसंदीदा हेयर स्टाइलिस्ट के पास पहुंचे रणवीर सिं‍ह, दिखेगा नया लुक?

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बॉलीवुड सितारे धीरे-धीरे अपने काम पर लौटने लगे हैं. अभ‍िषेक बच्चन, अमित साध, मौनी रॉय को तो हमने काम पर जाते देख लिया, अब लगता है रणवीर सिंह भी अपनी फिल्म के लिए तैयार हो चुके हैं. हाल ही में रणवीर के हेयर स्टाइलिस्ट दर्शन येवालेकर ने सैलून से दोनों की एक फोटो शेयर की थी. इसे देख कयास लगाया जा रहा है कि शायद रणवीर काम पर लौट चुके हैं.

महाभारत को पछाड़ नंबर 1 शो बना श्रीकृष्णा, टॉप 5 से बाहर 'रामायण'

बार्क की 27वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कई शोज की टीआरपी गिरी है. जैसे पिछले हफ्ते स्टार प्लस की महाभारत पहले नंबर पर थी. लेकिन इस बार श्रीकृष्ण ने टॉप पर जगह बनाई है. रामानंद सागर की रामायण टॉप-5 शोज से बाहर है. जानते हैं कौन सा शो किस नंबर पर है.

Advertisement

फिल्म भुज से सोनाक्षी का लुक OUT, उठी बायकॉट की मांग, आई मीम्स की बाढ़

अजय देवगन की मल्टी-स्टारर फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है और इसने ट्विटर पर तहलका मचा दिया है. फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा के लुक को शेयर किया गया है, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं.

Advertisement
Advertisement