दबंग 3: शिवलिंग विवाद के बाद नया मामला, सलमान खान को हटवाना पड़ा जल महल से फ़िल्मी सेट
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग को लेकर विवादों का सिलसिला जारी है. मध्य प्रदेश में शिवलिंग विवाद के बाद अब खबर है कि दबंग 3 की शूटिंग का सेट मांडू (मध्य प्रदेश) स्थित जल महल से हटाना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जल महल में दबंग 3 की शूटिंग चल रही थी, लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के नोटिस के बाद दबंग के सेट को जल महल से हटा लिया गया है. बुधवार को फिल्म की शूटिंग मुंज तालाब में की गई.
दे दे प्यार दे: अजय देवगन की फिल्म 'बड़ी शराबन' का पहला गाना आउट
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है. अजय देवगन ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. गाने के बोले हैं 'बड़ी शराबन'. गाने को रकुल प्रीत पर फिल्माया गया है जिसे सुनिधि चौहान और नवराज हंस ने गाया है. लिरिक्स कुमार के हैं. म्यूजिक विपिन पटवा का है. अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा- Meet my #VaddiSharaban from @DeDePyaarDe - @Rakulpreet. Song out now. 🥂.
गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत की केमिस्ट्री देखने लायक है. म्यूजिक पर रकुल ने शानदार डांस भी किया है. सोशल मीडिया पर भी गाने को पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि काफी समय बाद कुछ अलग सॉन्ग सुनने को मिला. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है.
इरफान खान की बीमारी पर पत्नी का नोट- 'वक्त को दर्द से नापा नहीं जा सकता'
कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझने के दौरान इरफान खान लगभग एक साल फिल्मों से दूर रहे. अब वे अपना इलाज कराकर लंदन से लौट चुके हैं और फिल्म भी शुरू कर दी है. इन दिनों हिंदी मीडियम फिल्म की सीक्वल अंग्रेजी मीडियम में व्यस्त हैं. उदयपुर में शूटिंग के पहले दिन की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं जिसमें इरफान एक आम आदमी के गेटअप में नजर आ रहे थे. इरफान के लंदन से वापस आ जाने और उनके काम पर लौटने के दौर को उनकी पत्नी सुतापा ने सोशल मीडिया पर जीवन का सबसे लंबा साल बताया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा- ''हमारे जीवन का सबसे लंबा साल था. समय को कभी भी दर्द और आशा से नहीं नापा जा सकता है. जब हम अपने काम की तरफ वापस लौट रहे हैं तो वहीं मैं उन प्रार्थनाओं और दुआओं में डूबी हुई हूं जो हमारे लिए दोस्तों, रिश्तेदारों और अजनबियों ने की है जो हमें दोनों को जीवन जीने एक और मौका देती हैं.''
क्या ट्रोल्स से निपटने में अनुराग कश्यप के काम आएगा आलिया भट्ट की मां का ये नुस्खा?
चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. लोकसभा चुनावों का पहला दौर आज पहले फेज की वोटिंग के बाद से शुरू भी हो चुका है. चुनावी मौसम में कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जो लोगों को वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो साफ तौर पर अपना रूझान जाहिर कर रहे हैं और लोगों को अच्छाई बुराई देखकर वोट डालने की बात भी कर रहे हैं. हाल ही में कई आर्टिस्ट्स, डायरेक्टर्स, साइंटिस्ट और फिल्ममेकर्स ने बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील की थी. इस लिस्ट में अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है. अनुराग कश्यप हमेशा ही सत्ता के खिलाफ मुखर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया के दौर में उन्हें केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी के खिलाफ बोलने के चलते काफी ट्रोल भी किया जाता रहा है. हाल ही में उनकी इस समस्या पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने एक नुस्खा सुझाया है.
किरदार की आत्मा में घुसने के लिए क्या करना होता है? शाहिद कपूर ने बताया
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. शाहिद कपूर ने इस फिल्म के साथ ही अपने आपको कंफर्ट जोन से बाहर निकाला है. दरअसल शाहिद कपूर रियल लाइफ में ड्रिंक या स्मोक नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में एक शराबी सर्जन का किरदार निभाया है जो शराब, सिगरेट और कोकीन जैसे नशों में डूबा रहता है. शाहिद कपूर जानते हैं कि ये सब उनके लिए आसान नहीं था. इससे पहले भी वे फिल्म उड़ता पंजाब में एक ड्रग एडिक्ट रॉकस्टार की भूमिका निभा चुके हैं. आमतौर पर अपनी सिक्स पैक एब्स में दिखने वाले शाहिद ने "कबीर सिंह" के लिए अपना वजन बढ़ाया है और वे थोड़े आउट ऑफ शेप लग रहे हैं. शाहिद ने इसी बात को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे अपने फैंस के साथ साझा की है.
मरने के बाद क्यों ये फोटो फ्रेम करवाना चाहती हैं ट्विंकल खन्ना? वजह दिलचस्प
बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे समय-समय पर अपनी और फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. ट्विंकल को व्यंग्यात्मक ह्यूमर के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे डरावने वाले पोज में दिख रही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को साझा करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ''उम्मीद है कि आपको मेरी यह नई तस्वीर पसंद आएगी. यह बहुत दुर्लभ है कि फोटोग्राफर ने उस सार को कैप्चर किया है जो मेरी आत्मा कहना चाहती है. मैं उम्मीद करती हूं कि जब मैं मरूंगी तो इस तस्वीर को बड़े फैंसी फ्रेम में सजाया जाएगा और उसके चारों तरफ लोग फूलों की माला फेंक देंगे और मेरी प्रार्थना सभा में शामिल होंगे.'' इस तस्वीर को अभी तक 81 हजार लोगों ने लाइक किया है.