scorecardresearch
 

हिंदी सिनेमा के 'महानायक' हैं अमिताभ, पहली फिल्म के लिए मिली थी इतनी फीस

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा. इस बात की घोषणा 24 सितंबर को सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर हैंडल से कर दी है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा. इस बात की घोषणा 24 सितंबर को सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर हैंडल से कर दी है. प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा, ""लीजेंड अमिताभ बच्चन जिन्होंने हमें दो पीढ़ियों तक एंटरटेन किया है. उन्हें एकमत होकर दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है. पूरा देश और इंटरनेशनल कम्युनिटी इस बारे में खुश है. मेरी उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं."

76 वर्षीय अमिताभ पिछले कई सालों से भारतीय दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. वह छोटे और बड़े पर्दे पर समान रूप से लोकप्रिय हैं. कम ही लोग इस तथ्य से परिचित हैं कि सिनेमा जगत के इस महानायक ने जब अपने करियर की शुरुआत की तब उन्होंने मामूली फीस लेकर पहली फिल्म में काम किया था. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक पहली फिल्म सात ह‍िंदुस्तानी के लिए अमिताभ बच्चन को महज 5 हजार रुपये फीस देने की बात रखी गई थी. ये फीस काफी कम थी, इस बात को जानने के बावजूद अमिताभ ने फिल्म सात ह‍िंदुस्तानी में काम किया.

Advertisement

 ह‍िंदी स‍िनेमा में 50 साल तक काम करने के बाद भी अमिताभ बच्चन सुपरस्टार हैं. 50 साल के इस सफर में अमिताभ बच्चन ने कई तरह के किरदार न‍िभाए हैं. फिलहाल अमिताभ ब्रह्मास्त्र और साय रा नरसिम्हा रेड्डी के लिए चर्चा में हैं. जहां तक बिग बी की पहली फिल्म की बात है तो बता दें कि अमिताभ पहला मौका गंवाना नहीं चाहते थे. फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई, मगर इस रोल के लिए अमिताभ को नेशनल अवॉर्ड मिला.

Advertisement
Advertisement