scorecardresearch
 

अक्टूबर का पहला गाना रिलीज, काफी रोमांटिक नजर आए हैं वरुण-बनीता

वरुण धवन और बनीता संधू की आने वाली फिल्म अक्टूबर इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है. ये एक रोमांटिक सान्ग है.

Advertisement
X
अक्टूबर
अक्टूबर

वरुण धवन और बनीता संधू की आने वाली फिल्म अक्टूबर इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है. ये एक रोमांटिक सान्ग है. सान्ग वरुण और बनीता पर फिल्माया गया है. इससे कुछ दिन पहले फिल्म का एक थीम म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया गया था.

गाने के बोल 'ठहर जा' है. गाने को अभिरुची चांद ने अपने  शब्दों में पिरोया है. म्यूजिक शांतनु मोइत्रा ने दिया है. गाने को अरमान मलिक ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है.

October कपल वरुण धवन और बनि‍ता की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री, PHOTOS

गाने में वरुण और बनीता के प्रेम प्रसंगों को पनपते हुए दिखाया गया है. दोनों गाने के दौरान काफी मासूम नजर आ रहे हैं खास तौर पर बनीता अपने सरल और सुंदर हाव-भाव से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही हैं.

Advertisement

कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने फिल्म का एक म्यूजिक वीडियो थीम रिलीज किया था. फिल्म के म्यूजिक मेकिंग सीन्स को मधुर संगीत के साथ दिखाया गया है. फिल्म के ट्रेलर के थीम म्यूजिक को लोगों ने काफी पसंद किया था. जिसके बाद ये सुरमई वीडियो लोगों के लिए निकाला गया.

वरुण को है बेसब्री से 13 अप्रैल 2018 का इंतजार, ये है वजह

फिल्म की कहानी डेन और स्यूइली की प्रेम कहानी है जो एक एक फाइव स्टार होटल में होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेने आते हैं. इसी बीच दोनों के बीच प्यार पनपता है. फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement