बाहुबली स्टार प्रभास की अगली फिल्म साहो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मल्टीस्टारर मूवी साहो को इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज किया जाएगा. प्रभास ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वे फैंस को खास सरप्राइज देने वाले हैं. अब इस सरप्राइज का खुलासा हो गया है. प्रभास ने साहो का नया पोस्टर शेयर किया है.
साहो का पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा- ''आप सभी के लिए ये है डार्लिंग्स. मेरी अगली फिल्म साहो का नया ऑफिशियल पोस्टर. आपसे थियेटर्स में 15 अगस्त को मिलते हैं.'' एक्शन थ्रिलर साहो के न्यू पोस्टर में प्रभास इंटेस लुक में दिख रहे हैं. बाहुबली 2 के बाद फैंस को प्रभास का अलग अवतार देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
Advertisement
पोस्टर सामने आने के बाद से प्रभास के फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. सोशल मीडिया पर प्रभास के लुक की जबरदस्त तारीफ हो रही है. इससे पहले भी साहो के लुक पोस्टर्स और टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में प्रभास पावरफुल रोल में दिखेंगे. रोल में परफेक्ट दिखने के लिए प्रभास के 7-8 किलो वजन घटाने की भी खबरें हैं.
साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है. फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. पहली बार प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है. मालूम हो कि साहो से एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. साहो में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे भी अहम रोल में दिखेंगे. मूवी को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा.