बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच खबर है कि उन्होंने सेट का पूरा कमांड अपने हाथों में ले रखा है. उनके बॉसी रवैये से क्रू मेंबर और को-एक्टर्स परेशान हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कंगना जब भी सेट पर होती हैं वह सारा काम खुद देखती हैं. वह अपनी सुविधा के मुताबिक चीजों में बदलाव करती हैं. जिससे मेकर्स के पास फैसला लेने के लिए कुछ नहीं बचता. सेट पर सभी को एक्ट्रेस के हिसाब से काम करना पड़ता है.
मणिकर्णिका के सेट से तस्वीरें LEAK, मिलें रानी लक्ष्मीबाई कंगना से
कंगना की पिछली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया है. रंगून और सिमरन दर्शकों की कसौटी पर खड़ी नहीं उतर पाई. इसलिए वह नहीं चाहती कि उनके करियर पर एक और फ्लॉप फिल्म का ठप्पा लगे. तभी तो मणिकर्णिका के सेट पर अपने मन माफिक तरीके से काम करना उनकी बेचैनी को दर्शाता है.
वैसे यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने फिल्म शूटिंग के दौरान दखलअंदाजी की हो. उनकी पिछली रिलीज सिमरन के दौरान भी विवाद हुआ था. लेखक अपूर्व असरानी ने उन पर फिल्म की कहानी का क्रेडिट छीनने का आरोप लगाया था. डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ भी उनके विवाद होने का खुलासा हुआ था.
जब आमने-सामने आए करन और कंगना, क्या फिर हुआ कोई विवाद?
बता दें, हाल ही में मणिकर्णिका के सेट से कंगना की कई तस्वीरें लीक हुई थीं. जिसके बाद चर्चा हुई कि कंगना ने दीपिका के पद्मावती लुक को हाईजैक करने के लिए अपनी तस्वीरें लीक कराई हैं.
मणिकर्णिका में कंगना भारत की वीर योद्धा रानी लक्ष्मीबाई का किरदार अदा कर रही हैं. इसे क्रिश डायरेक्ट कर रहे हैं. 'मणिकर्णिका' की कहानी बाहुबली के लेखक केवी विजयेंद्र ने लिखी है. इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. यह 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होनी है.