scorecardresearch
 

अली गोनी के भाई का डिजिटल डेब्यू, एकता कपूर की इन दो वेब सीरीज में आएंगे नजर

मूवी जिया और जिया के अभिनेता अर्सलान गोनी एकता कपूर की इन दो वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
अर्सलान गोनी
अर्सलान गोनी

एक्टर अर्सलान गोनी ने 2017 में रिलीज हुई मूवी 'जिया और जिया' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. वे अब ऑल्ट बालाजी की अपकमिंग वेब सीरीज, "मैं हीरो बोल रहा हूं" में जल्द नजर आने वाले हैं. ये सीरीज 1980 के दशक से 1990 के दशक की अवधि पर निर्धारित है. इस सीरीज में अर्सलान एक अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

इसके अलावा वे "हक से 2" में भी नजर आएंगे, जिसकी घोषणा एकता कपूर ने बहुत पहले ही कर दी थी. अर्सलान ने अपने करियर की नई दिशा ढूंढ ली है.वो एक साथ दो वेब सीरीज कर रहे है और तेजी से अपने करियर में आगे बढ़ भी रहे हैं. और ये उनकी ज़िन्दगी में बदलाव के साथ एक बेहतरीन शुरुआत है.  

Advertisement

Love Aaj Kal Full Movie Leaked Online: रिलीज के बाद ली‍क कार्तिक-सारा की फिल्म

CAA: अनुराग कश्यप बोले- पहले लगा था मर गए, जामिया आकर लगा हम जिंदा हैं

इस पर अर्सलान गोनी ने कहा,"मुझे कंटेंट से बहुत लगाव है, मुझे अगर कहानी पसंद आई तो मैं जरूर करूंगा, बिना किसी प्लेटफार्म की परवाह किए. मैं, 'मैं हीरो बोल रहा हूं' की कहानी से काफी प्रभावित था और इस अवसर से इनकार नहीं कर सकता था. ये निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला है. मेरे लिए दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का ये एक शानदार अवसर है और मैं चाहूंगा कि ये दोनों वेब सीरीज आप जरूर देखें.

अली गोनी के भाई हैं अर्सलान गोनी

अर्सलान गोनी कश्मीर के रहने वाले हैं. वे कश्मीर में उच्च रैंक वाले सरकारी अधिकारियों और वकीलों के परिवार से तालुख रखते है. आपको ये भी बता दें कि अर्सलान गोनी के भाई अली गोनी भी टेलीविजन इंडस्ट्री में बड़े नामो में शुमार हैं. लेकिन अब अर्सलान भी अपनी नई पारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अपने अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगे.

Advertisement
Advertisement