scorecardresearch
 

ठीक नहीं थे सुशांत के मानसिक हालात? कम ही करते थे लोगों से बात

सुभाष ने सुशांत के मेंटल स्टेटस पर बात करते हुए कहा क‍ि एक्टर की दिमागी हालत खराब थी. सुशांत की बहन ने भी बताया था क‍ि उनके भाई डिप्रेशन में थे. वे साइकेट्र‍िस्ट से मिल रहे थे. वे किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ये बात सामने आई थी कि वे काफी परेशान थे. पिछले 6 महीने से वे डिप्रेशन में थे. उन्होंने कुछ समय से दवा भी बंद कर दी थी. आलम ये था क‍ि सुशांत ने खुद को समाज से बिल्कुल अलग कर लिया था. अब इसी पर बात करते हुए फिल्म क्रिट‍िक्स सुभाष के झा ने एक्टर के दिमागी हालत को लेकर चर्चा की है.

सुभाष ने सुशांत के मेंटल स्टेटस पर बात करते हुए कहा- इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, तब उनके परिवार वाले कहां थे. मेरे घर में कोई बीमार हो तो आप छोड़ देंगे क्योंकि वो बीमार है इसलिए. उनके पिता पटना में थे, मैं जानता हूं उनकी बहनें थीं. लेक‍िन जब उनकी मौत हुई तब वो अकेले थे, कोई नहीं था उनके साथ. मेरे अंदर भी यही चल रहा है कि सुशांत ने ऐसा क्यों किया मुझे कभी ऐसा इंडीकेशन नहीं था कि वो ऐसा करेंगे. जब मैंने सोशल मीडिया में सुना तो लगा कि बकवास है. जब सच निकली तो अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं. क्योंकि वो बहुत पॉजिटिव थे और बहुत अच्छी बातें करते थे. किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते थे.

Advertisement

जहां एक ओर सुभाष ये कह रहे हें कि सुशांत की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, वहीं दूसरी ओर वो ये भी मानते हैं कि सुशांत पॉजिट‍िव रहने वाले इंसान थे. ये बात खुद सुशांत की बहन ने भी बताया था क‍ि उनके भाई डिप्रेशन में थे. वे साइकेट्र‍िस्ट से मिल रहे थे. वे किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे.

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड: पुलिस ने रिकॉर्ड किए पर‍िवार समेत 9 लोगों के स्टेटमेंट

सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी का वो पहलू, जिसे कम ही लोग जानते थे

सुशांत की मौत पर नेपोट‍िज्म पर छिड़ी बहस

फिलहाल सुशांत की मौत को लेकर नेपोट‍िज्म पर बहस भी जारी है. लोग ये कह रहे हैं कि सुशांत को कई फिल्मों से बायकॉट कर दिया था इसलिए वे परेशान थे. रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्री के बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स ने सुशांत के साथ काम करने से मना कर दिया था. हालांकि इन सब बातों पर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement