'बाहुबली' की सीक्वल फिल्म 'बाहुबली2' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. जहां एक ओर इसकी जानकारी खुद फिल्म के निर्देशक ने ट्वीट करके दी.
वहीं दूसरी ओर फिल्म के एक्टर प्रभास ने भी इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर ट्वीट करके अपनी फिल्म की जर्नी के बारे में बताया और पूरी टीम को थैंक्स भी बोला.
#Prabhas about #Baahubali2 Journey. Love You Darling ❤️ pic.twitter.com/fDiDt1i11s
— Prabhas (@PrabhasRaju) January 6, 2017
राणा डग्गुबती के बर्थडे पर 'बाहुबली 2' का पोस्टर हुआ रिलीज
बता दें कि यह फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. 'बाहुबली 2' फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 22 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया था. इसे 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में और फिल्म के लीड एक्टर प्रभास के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले रिलीज किया गया था. पोस्टर काफी दमदार है. जिसमें प्रभास एक हाथ में भारी भरकम चेन और दूसरे हाथ में तलवार लिए खड़े नजर आ रहे थे.