फरहान अख्तर वाकई टैलंट की खान हैं. अभिनय और निर्देशक से हटकर म्यूजिक में भी उनकी साख है. फरहान लाइव्स के नाम से उनका बैंड भी है और वह कई जगह कंसर्ट कर चुके हैं.
अभी उन्होंने बताया है कि अपने बैंड को लेकर वह अमेरिका का एक टूर करने वाले हैं, जो 20 से 29 मई के बीच आयेाजित होगा. इसका खुलासा उन्होंने ट्विटर पर किया है. यह पहला मौका होगा जब फरहान अपने बैंड के साथ अमेरिका में परफॉर्म करेंगे.
Pleased to announce our first ever US tour... Dates & Cities listed below. Details to follow.. Shine On!! pic.twitter.com/5lDveklYsr
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) February 23, 2016
खास बात यह है कि फरहान की अगली फिल्म 'रॉक ऑन 2'
भी बैंड परफॉर्मेंस को लेकर होगी. तो बढ़िया है कि वह इस टूर के साथ एक तरह अपनी इस फिल्म का प्रमोशन भी कर सकते हैं.